होशंगाबाद । नीट एग्जाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को एग्जाम स्थल तक भेजा जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष रुप से बसों का इंतजाम किया है. जोकि एग्जाम सेंटर तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे, अलग-अलग परीक्षा सेंटरों के लिए करीब 6 बस और अन्य वाहनों की व्यवस्था गई है.
मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर नीट परीक्षा रोडवेज बस का संचालन मध्य प्रदेश में संचालित की जा रही है. होशंगाबाद से ग्वालियर भोपाल और जबलपुर में परीक्षा केंद्रों तक कार, बस भेजी जा रही हैं. जिसमें ग्वालियर और जबलपुर के लिए रात में ही बस परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई है.
जिले के सातों ब्लॉकों से परीक्षार्थियों को होशंगाबाद के एनएमबी शासकीय स्कूलों में बुलाया गया है. जहां से अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में भेजा जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन ने 7 बसें और 10 कारों की व्यवस्था की है.
प्रत्येक बस में 33 प्रभारियों की ड्यूटी लगाई है. साथ ही परीक्षा शुरू होने के 6 घंटे पहले केंद्रों तक छात्रों को पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते भोपाल सेंटर के लिए सुबह 4 बजे से बसों को रवाना किया जाएगा.
वहीं जबलपुर, ग्वालियर के लिए रात में ही बसें भेज दी गई हैं. छात्रों को 11 बजे तक परीक्षा स्थल तक पहुंचना अनिवार्य है. दोपहर 2 बजे से एग्जाम की शुरुआत होगी. वहीं होशंगाबाद जिले के छात्रों को रात एनएमबी स्कूल में ठहराया गया है.