होशंगाबाद। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब आम लोगों की मदद से कोरोना पर जीत हासिल करना चाह रहा है. इसको लेकर शहर के 6 कंटोनमेंट जोन में सोशल वॉलिंटियर ग्रुप बनाए जाने की तैयारी चल रही है. जिसमें उस क्षेत्र के रिटायर्ड अधिकारी, वहां के पूर्व पार्षद, पत्रकार और उस क्षेत्र में काम करने वाले स्व- सहायता ग्रुप के सदस्यों को शामिल करेंगे, जो पुलिस और जिला प्रशासन को अच्छी और पॉजिटिवली सलाह दे सके और एकमत रहें.
इस बात की जानकारी जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद दी है. इसको लेकर प्रशासन ने मीटिंग करना भी शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों की जनाकारी के आधार पर ही कार्य किया जा सकता है. अब वॉलिंटियर की सलाह से प्रशासन को निर्णय लेने में सहायता मिलेगी और इस समन्वय से कोरोना को फैलने से रोक सकेंगे.
डीआईजी सक्सेना ने बताया है कि, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी से उन्हें 40 जवानों का अतिरिक्त बल मिला है. उनको कंटोनमेंट जोन के अलावा नॉन कंटोनमेंट जोन में, जहां सघन आबादी है और वहां लोग लॉकडाउन का पालन करें, इसलिए वहां स्थानीय स्टाफ के साथ लगाया है. ताकि वे स्थानीय स्टाफ के साथ भौगोलिक परिस्थिति से अवगत होकर बेहतर ड्यूटी कर सकेंगे.