होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा शहर में परेशानी का सबब बन रहे गौवंश की सुध लेने के लिए अब प्रशासन सक्रिय हो चुका है. बीते दिनों कई सामाजिक संगठनों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था. जिसके बाद प्रशासन ने अब सड़क पर बेतरतीब तरीके से बैठे गौवंश की सुरक्षा और राहत देने के लिए अस्थाई गौशाला का निर्माण कराना शुरू कर दिया है. इसके लिए एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सावले, नपा सीएमओ यशवंत राठौर सहित प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों ने अटल खेल प्रशाल का निरीक्षण किया. सड़क पर बैठे गोवंश से राहत दिलाने के लिए प्रशासन अटल खेल प्रशाल को अस्थाई गौशाला के रूप में विकसित कर रहा है.
शहर में आवारा घूम रहे पशुओं गौशाला में लाकर रखा जाएगा. इन पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था भी प्रशासन जन सहयोग से करने की सुचारू व्यवस्था कर रहा है. आमजन को गौवंश से जोड़ने के लिए नगर पालिका की मदद से हर घर से गाय के लिए बनने वाली पहली रोटी को एकत्रित किया जाएगा. साथ ही सब्जी की कतरन सहित खाद्य सामग्री को भी इकट्ठा करने की कवायद शुरू हो सकती है. इसके साथ ही समाजसेवियों से भी श्रमदान करने की अपील प्रशासन ने की है. भाजपा नेता संतोष पारीक ने बताया कि शहर के सभी लोगों से सहयोग लेने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा. साथ ही युवाओं को इस पहल से जोड़ने का प्रयास किया गया है, जिसे अच्छी सफलता मिल रही है.
भाजपा के साथ कांग्रेस के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं. टेंट हाउस संचालक और कांग्रेस नेता उत्तम सिंह तंवर सहित प्रवीण अवस्थी ने भी प्रशासन को अपनी ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. युवाओं की एक टोली सुबह शाम अटल खेल प्रशाल पहुंचकर गौवंश के चारे पानी की व्यवस्था देखेगी. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों के पास गौवंश हैं, वह उनकी सेवा और सुरक्षा करें. उन्हें भटकने के लिए सड़क पर ना छोड़ें.