होशंगाबाद। जिले में कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना का इटारसी हॉट स्पॉट बना हुआ है और लगातार 21 मरीज होने के बाद एडीजी आशुतोष राय और डीआईजी ने इटारसी का दौरा कर प्रशासनिक स्थितियों का जायजा लिया.
वही 21 मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है, इटारसी में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लगातार निगरानी रख रही है. एडीजी आशुतोष राय इटारसी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बनाए गए कंट्रोल रूम में कर्मचारियों से बातचीत की.
वहीं एडीजी आशुतोष राय के साथ डीआईजी अरविंद सक्सेना आईएएस आदित्य सिंह मौजूद रहें. अब प्रशासन ने आईएएस आदित्य सिंह और डीआईजी अरविंद सक्सेना को इटारसी की हालत में सुधार के लिए नोडल अधिकारी बनाया है. जो लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.