होशंगाबाद। इटारसी में करीब 14 बच्चे कुपोषित मिले हैं, जिन्हें इटारसी के सरकारी अस्पताल में बने एनआरसी सेंटर पोषण पुनर्वास केंद्र में रखा गया है. इन बच्चों का उपचार किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद कुपोषित बच्चों का मिलना होशंगाबाद जिले में सरकारी योजनाओं के असफल होने की एक बानगी है.
![Malnutrition in Itarsi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-01kuphisan-pkg-mpc10061_18112019110157_1811f_1574055117_775.jpg)