ETV Bharat / state

हरदा की सब्जी मंडी में आया तुर्की से प्याज, एक प्याज की कीमत 70 रुपये

हरदा की पुरानी सब्जी मंडी में व्यापारियों ने इंदौर की मंडी से तुर्की का प्याज मंगाया है. इस प्याज का वजन 250 से 900 ग्राम के बीच है, जिसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम है.

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:04 PM IST

turkey-onion-in-harda-vegetable-market
हरदा की सब्जी मंडी में आया तुर्की से प्याज

हरदा। जिले के सब्जी बाजार में इन दिनों तुर्की से आया प्याज चर्चा का विषय बना हुआ है. देश में लगातार प्याज की कीमतों में आई बढ़ोतरी के बाद अब व्यापारियों ने इंदौर की मंडी से तुर्की का प्याज मंगाया है. इस प्याज की खास बात यह है कि यह एक प्याज की 70 रुपये का है.

बता दें कि तुर्की के खेतों से आए इस प्याज का वजन 250 से 900 ग्राम के बीच है, जबकि प्याज की कीमत करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस मान से 800 से 900 ग्राम आकार के वजन वाले एक प्याज का मूल्य करीब 70 रुपये तक आ रहा है.

हरदा की सब्जी मंडी में आया तुर्की से प्याज

हालांकि आम लोगों के द्वारा इस बड़े आकार के प्याज की बजाय छोटे प्याज को खरीदा जा रहा है, लेकिन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा एक बड़े प्याज को उपयोग में लिया जा रहा है. हरदा की पुरानी सब्जी मंडी में आलू प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी ने बताया कि उनके द्वारा मंगाए इस प्याज को देखने लोग आ रहे है. उनके मुताबिक हरदा की मंडी में अब तक पहली मर्तबा इस आकार के प्याज आये है.

थोक विक्रेता सादिक खान ने बताया कि उन्होंने करीब 5 क्विंटल प्याज इंदौर मंडी से बुलाया, जहां पर उन्हें इस प्याज के तुर्की से आने की बात पता चली है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इसे थोक मूल्य पर 80 रुपये प्रति किलो खरीदा है, जो बाजार में 100 रुपये के आसपास बेचा जा रहा है.

हरदा। जिले के सब्जी बाजार में इन दिनों तुर्की से आया प्याज चर्चा का विषय बना हुआ है. देश में लगातार प्याज की कीमतों में आई बढ़ोतरी के बाद अब व्यापारियों ने इंदौर की मंडी से तुर्की का प्याज मंगाया है. इस प्याज की खास बात यह है कि यह एक प्याज की 70 रुपये का है.

बता दें कि तुर्की के खेतों से आए इस प्याज का वजन 250 से 900 ग्राम के बीच है, जबकि प्याज की कीमत करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस मान से 800 से 900 ग्राम आकार के वजन वाले एक प्याज का मूल्य करीब 70 रुपये तक आ रहा है.

हरदा की सब्जी मंडी में आया तुर्की से प्याज

हालांकि आम लोगों के द्वारा इस बड़े आकार के प्याज की बजाय छोटे प्याज को खरीदा जा रहा है, लेकिन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा एक बड़े प्याज को उपयोग में लिया जा रहा है. हरदा की पुरानी सब्जी मंडी में आलू प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी ने बताया कि उनके द्वारा मंगाए इस प्याज को देखने लोग आ रहे है. उनके मुताबिक हरदा की मंडी में अब तक पहली मर्तबा इस आकार के प्याज आये है.

थोक विक्रेता सादिक खान ने बताया कि उन्होंने करीब 5 क्विंटल प्याज इंदौर मंडी से बुलाया, जहां पर उन्हें इस प्याज के तुर्की से आने की बात पता चली है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इसे थोक मूल्य पर 80 रुपये प्रति किलो खरीदा है, जो बाजार में 100 रुपये के आसपास बेचा जा रहा है.

Intro:हरदा के सब्जी बाजार में इन दिनों तुर्की से आया प्याज चर्चा का विषय बना हुआ है।देश में लगातार प्याज की कीमतों में आई बढ़ोतरी के बाद अब व्यापारियों ने इंदौर की मंडी से तुर्की के प्याज को बुलाया है।वैसे तो प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से प्याज आम लोगो की थाली से दूर हो चला है।लेकिन प्याज की कीमत ने लोगो की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है।वैसे तो सब्जी में तड़का लगाने के दौरान प्याज काटते समय आखों में आंसू निकलते है।लेकिन बड़ी कीमत की वजह से प्याज काटने से पहले ही आंसू आ रहे है।हरदा के सब्जी विक्रेताओं ने तुर्की से प्याज बुलाया है जिसमे एक प्याज की कीमत ही 70 रुपये के आसपास है।


Body:जी हां आपको सुनने में कुछ अजीबसा लग रहा होगा कि एक प्याज की कीमत 70 रुपये कैसे।लेकिन हम आपको बता दे कि तुर्की के खेतों से आया यह प्याज का आकार 250 से 900 ग्राम के बीच है।जबकि प्याज की कीमत करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम है।इस मान से 800 से 900 ग्राम आकार के वजन वाले एक प्याज का मूल्य करीब 70 रुपये तक आ रहा है।हालांकि आम लोगों के द्वारा इस बड़े आकार के प्याज की बजाय छोटे प्याज को क्रय किया जा रहा है।लेकिन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा एक बड़े प्याज को उपयोग में लिया जा रहा है।


Conclusion:हरदा की पुरानी सब्जी मंडी में आलू प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी ने बताया कि उनके द्वारा मंगाए इस प्याज को देखने लोग आ रहे है।उनके मुताबिक हरदा की मंडी में अब तक पहली मर्तबा इस आकार के प्याज आये है।थोक विक्रेता सादिक खान ने बताया कि उन्होंने करीब 5 क्विंटल प्याज इंदौर मंडी से बुलाया जहाँ पर उन्हें इस प्याज के तुर्की से आने की बात पता चली है।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इसे थोक मूल्य पर 80 रुपये प्रति किलो खरीदा है जो बाजार में 100 रुपये के आसपास बेचा जा रहा है।
बाईट- सादिक खान थोक विक्रेता
बाईट- मोहम्मद फ्रारिक फुटकर विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.