हरदा। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा हरदा जिले के टिमरनी और खिरकिया पहुंचे. जहां मंत्री शर्मा ने यहां संचालित हो रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि श्राद्ध पक्ष में बोधगया के लिए कमलनाथ सरकार स्पेशल ट्रेन चलाएगी.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंत्री पीसी शर्मा हरदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. टिमरनी की कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ तीन लाख रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण किया. साथ ही नहरों की लाइनिंग के बाद नहरों में हुई टूट-फुट को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जवाब-तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
कमलनाथ सरकार के अगले महीने बोधगया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी भी मंत्री ने दी. उन्होंने कहा कि बौद्धधर्म के साथ-साथ अन्य लोग भी बोधगया जाकर अपने पितरों का तर्पण कर सकते है. वहीं बीजेपी नेताओं के तंज पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वे हमे लंगड़ी सरकार कहते हैं लेकिन उनके ही दो विधायक अब हमारे साथ हैं.