ETV Bharat / bharat

कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की गड्डियां, बच्चे दिखे रद्दी की तरह बांटते - BUNDLES OF 500 DEMONETIZED NOTES

कबाड़ लेकर जा रहे दो बच्चों के पास 500 रुपये के पुराने कई नोट हैं. वीडियो देखकर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Bundles of 500 Rupees found in garbage, children seen distributing them like waste
कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की गड्डियां, बच्चे दिखे रद्दी की तरह बांटते (Instagram @akhimishra511)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2024, 6:35 PM IST

हैदराबाद : कबाड़ में यदि किसी को नोटों की गड्डियां मिल जाएं तो कैसा महसूस होगा. लेकिन सोशल मीडिया में आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ का सामान लेकर जा रहे दो बच्चों के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डियां हैं. इस वीडियो को लोगों ने शेयर करने के साथ अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को देश में सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. नोटबंदी की वजह से उस दौरान हड़कंप मच गया था. हालांकि 500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर दिए जाने से काफी लोगों पर प्रभाव पड़ा था. वहीं बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं. फिलहाल अभी आए वीडियो में दो बच्चे कबाड़ लेकर जाते दिख रहे हैं.

इन बच्चों के हाथों में पुराने 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां हैं. इतना ही नहीं ये नोट काफी संख्या में हैं और ये बच्चे इन नोटों के साथ खेल रहे हैं. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इन बच्चों से इन नोटों के बारे जानकारी ली तो बच्चे का कहना था कि उसे ये नोट कबाड़ में मिले हैं.

इसी क्रम में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बच्चों से एक नोट मांगता है, इस पर बच्चे एक नोट की जगह उसे पुराने 500 रुपये एक गड्डी निकालकर दे देते हैं. हालांकि इस समय इन रुपयों की कीमत कुछ भी नहीं है, लेकिन जब ये नोट प्रचलन में थे उस समय 500 रुपये की गड्डी की कीमत काफी अधिक होती थी.

वीडियो को देखने के बाद लोग कई सवाल उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि आखिर इन बच्चों के पास ये बंद किए नोट आए कहां से ? वहीं कुछ लोग इन नोटों को ब्लैकमनी बता रहे हैं. इसी तरह एक यूजर्स ने लिखा कि- 'वाह रे समय का पहिया, आज रद्दी के भाव जा रहा हैं ये नोट'.इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akhimishra511 नाम के यूजर ने शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर चलती स्कूटी पर लड़की ने किए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इस लड़की के अंदर पक्का भूत...

हैदराबाद : कबाड़ में यदि किसी को नोटों की गड्डियां मिल जाएं तो कैसा महसूस होगा. लेकिन सोशल मीडिया में आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ का सामान लेकर जा रहे दो बच्चों के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डियां हैं. इस वीडियो को लोगों ने शेयर करने के साथ अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को देश में सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. नोटबंदी की वजह से उस दौरान हड़कंप मच गया था. हालांकि 500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर दिए जाने से काफी लोगों पर प्रभाव पड़ा था. वहीं बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं. फिलहाल अभी आए वीडियो में दो बच्चे कबाड़ लेकर जाते दिख रहे हैं.

इन बच्चों के हाथों में पुराने 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां हैं. इतना ही नहीं ये नोट काफी संख्या में हैं और ये बच्चे इन नोटों के साथ खेल रहे हैं. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इन बच्चों से इन नोटों के बारे जानकारी ली तो बच्चे का कहना था कि उसे ये नोट कबाड़ में मिले हैं.

इसी क्रम में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बच्चों से एक नोट मांगता है, इस पर बच्चे एक नोट की जगह उसे पुराने 500 रुपये एक गड्डी निकालकर दे देते हैं. हालांकि इस समय इन रुपयों की कीमत कुछ भी नहीं है, लेकिन जब ये नोट प्रचलन में थे उस समय 500 रुपये की गड्डी की कीमत काफी अधिक होती थी.

वीडियो को देखने के बाद लोग कई सवाल उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि आखिर इन बच्चों के पास ये बंद किए नोट आए कहां से ? वहीं कुछ लोग इन नोटों को ब्लैकमनी बता रहे हैं. इसी तरह एक यूजर्स ने लिखा कि- 'वाह रे समय का पहिया, आज रद्दी के भाव जा रहा हैं ये नोट'.इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akhimishra511 नाम के यूजर ने शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर चलती स्कूटी पर लड़की ने किए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इस लड़की के अंदर पक्का भूत...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.