हरदा। जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जिजगांवखुर्द में एक युवक के द्वारा पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में लगने वाले चाचा, चाची और उनके बेटे पर दराती से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. इस दौरान बीच-बचाव में आई आरोपी की पत्नी को भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया. आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए. इस दौरान रास्ते मे चाचा रामकृष्ण की मौत हो गई. वहीं चाची पुष्पा, चचेरा भाई आयुष शर्मा और आरोपी की पत्नी ज्योति बुरी तरह से घायल हो गए. जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद चाची पुष्पा और आयुष शर्मा को गम्भीर हालात में होने के चलते इंदौर रेफर कर दिया है.
अवैध संबंध होने की आशंका और हमला
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक राकेश शर्मा को अपने चाचा रामकृष्ण और पत्नी ज्योति के बीच अवैध संबंध होने की आशंका थी. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी युवक राकेश शर्मा के द्वारा खुद रहटगांव थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि पुलिस के द्वारा अभी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात से इनकार किया जा रहा है.
ग्वालियर: लक्ष्मीगंज थोक सब्जी मंडी में भीषण आग, मंडी समिति पर साजिश के आरोप
दीवार कूद दिया घटना को अंजाम
घटना में घायल आयुष शर्मा ने बताया कि वह और उसके माता पिता घर का कामकाज पूरा होने के बाद दोपहर में सो रहे थे. इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपी राकेश शर्मा अचानक उनकी दीवार कूद कर घर में आ पहुंचा और उसके द्वारा उसके पिता रामकृष्ण शर्मा माता पुष्पा बाई और उस पर दराती से हमला कर दिया. घायल युवक के द्वारा बताए गए की बीते एक से डेढ़ महीने से उन दोनों परिवारों के बीच बातचीत बनती उसके द्वारा किस बात को लेकर हमला किया यह जानकारी नहीं है.
हमले में एक की मौत
इस मामले को लेकर रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि जब राम कृष्ण शर्मा और उसका परिवार घर में सो रहा था. इस दौरान आरोपी राकेश शर्मा ने दराती से अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसमें रामकृष्ण शर्मा की मौत हो गई है. वही उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोट आई है. जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम रवाना की गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.