हरदा। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां दिन-रात तैयारियों में लगी हुई हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस द्वारा 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए दोबारा वचन पत्र जारी किया गया है, जिस पर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा है.
कमल पटेल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 'कांग्रेस राहुल गांधी की तरह कंफ्यूज है. वचन पत्र जारी किए जाने के पहले दिन वचन पत्र पर राहुल गांधी का फोटो नहीं लगाया गया था, बाद में अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कमलनाथ ने राहुल गांधी का फोटो लगाया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस खुद ही कंफ्यूज है तो जनता के बीच किस तरह जाएगी, यह मेरी समझ से परे है.'
पढ़ें:शिवराज जी मुंबई जाइए, प्रदेश का नाम रोशन करिए, एक्टिंग में शाहरुख खान को भी हरा देंगे- कमलनाथ
मंत्री कमल पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर लिखा है, कि 'आज प्रदेश कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका की फोटो के साथ दोबारा वचन पत्र जारी किया है, पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की तरह कंफ्यूज हो चुकी है, जो कांग्रेसी वचन पत्र में फोटो लगाने में इतना कंफ्यूज हैं, उनके द्वारा वचन पत्र में दिए गए वचन कितने कन्फ्यूजिंग होंगे.'
पढ़ें:कांग्रेस के वचन पत्र पर वीडी शर्मा का तंज,कहा: 'ये है कांग्रेस का सप्लीमेंट्री वचन पत्र'
पहले वचन पत्र के वचन नहीं किए पूरे
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र जारी किए थे, लेकिन उसके एक भी वचन पूरे नहीं किए. राहुल गांधी ने 10 दिनों के अंदर प्रदेश के सभी किसानों का 200000 तक का कर्ज माफ करने का वचन देते हुए मुख्यमंत्री बदलने की बात कही थी, लेकिन यह बात पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.
कमल पटेल ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, मंत्री और विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए, अब हजारों कार्यकर्ता कांग्रेसी और गैर भाजपा में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद कांग्रेश पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.