हरदा। सिटी कोतवाली पहुंचकर एक महिला ने हरदा जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने और धोखे से गर्भपात करने की शिकायत दर्ज कराई है. नौकरी दिलाने का भरोसा दिला कर एक महिला से हरदा जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मेलजोल बढ़ाया. वही उसके साथ बीते एक साल से अधिक समय लिव इन में रहकर संबंध बनाएं. इस दौरान महिला के गर्भवती होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा हरदा के एक निजी नर्सिंग होम में महिला का गर्भपात कराया गया, इस बात से नाराज महिला ने अधिकारी की एफआईआर करने की बात कही, तब अधिकारी द्वारा महिला से शादी कर ली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरदा जिले की खिरकिया तहसील के अंतर्गत एक गांव के रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी पहचान मोबाइल के जरिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू से हुई थी. इस दौरान उन्होंने उसे कलेक्ट्रेट में नौकरी दिलाने का भरोसा दिला कर हरदा स्थित अपने मकान में साथ रखा और इस दौरान उसकी मर्जी के बिना संबंध भी बनाए और इस बीच वह गर्भवती हो गई. जिसके दस्तावेज भी महिला के द्वारा पुलिस को सौंपे गए हैं.
महिला का आरोप है कि आपूर्ति अधिकारी के द्वारा उसका गर्भपात हरदा के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया, जबकि वह उक्त बच्चे को जन्म देना चाहती थी, लेकिन जब उसने इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराना चाही तो आपूर्ति अधिकारी ने एसडीएम कार्यालय में उसके साथ शादी कर उसे साथ में रखा लगा, लेकिन बाद से उसके साथ बुरा व्यवहार कर उसे घर से बाहर निकालने को कहने लगा. महिला का आरोप है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती किया गया. वहीं बिना मर्जी के धोखे से उसका गर्भपात कराया गया.
इस पूरे मामले को लेकर हरदा सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू के खिलाफ एक आवेदन दिया गया है. इस मामले में महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.