हरदा। होशंगाबाद रेंज के आईजी आशुतोष रॉय ने पुलिस लाइन में आयोजित वार्षिक किट परेड बलवा परेड मॉकड्रिल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को बलवे के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों से किये जाने वाले व्यवहार और सावधानियों की समझाइश दी. एसपी भगवतसिंह विरदे और एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान मौजूद रहे.
आईजी रॉय ने एसपी के साथ पुलिसकर्मियों के लिए प्रयोग होने वाले वाहनों को भी चेक किया. वही एसएफ के जवानों के वर्दी पहने और परेड में सुस्ती को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. बलवे के दौरान निपटने के लिये पुलिसकर्मियों को हमेशा सजग रहने के लिए अनिवार्य रूप से अभ्यास करने के आईजी ने निर्देश दिए.