हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम पाचा तलाई के पास 9 अप्रैल को कुछ अज्ञात लोग एक युवक का शव सड़क पर फेंक कर भाग गए थे. हटिया थाने में मामले की जांच शुरू की गई थी, पुलिस को मौके पर साकट्या गांव निवासी महेश माणिक का शव मिला था. हंडिया पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो मामला अवैध संबंधों को लेकर हत्या करने का सामने आया है.
हत्या के मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मृतक महेश माणिक और आरोपी राजा देवड़ा की बहन के बीच पिछले 2 सालों से अवैध संबंध थे. जिसे लेकर मृतक उससे मिलने उसके गांव जाया करता था, इसी बात से नाराज होकर आरोपी राजा और उसके जीजा ने मिलकर मृतक महेश माणिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को पांचातलाई के पास फेंककर भाग निकले.
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी राजा और राजेश कलम के खिलाफ मामला कायम किया है. वहीं हत्या के मामले में सहयोग करने पर आरोपी पप्पू उर्फ महेंद्र निवासी सा सामरधा की तलाश जारी ह.