रतलाम: दीनदयाल नगर में रहने वाले एक परिवार के घर शादी समारोह की खुशियों में खलल पड़ गया. दरअसल, शनिवार की रात पूरा परिवार शादी में शामिल होने मैरिज गार्डन गया हुआ था. इस दौरान बदमाश ने उनके घर को निशाना बनाया और सोना चांदी सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो गया. वहीं, अज्ञात चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
12 लाख नकद सहित सोना-चांदी ले उड़ा चोर
दीनदयाल नगर में रहने वाले सुनील मूणत के बेटे की शादी थी. जिसमें घर पर ताला लगाकर पूरा परिवार संगीत कार्यक्रम में गया हुआ था. इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर घर में घुस गया और करीब 50 लाख का माल लेकर फरार हो गया. जिसमें 12 लाख रुपए नकद सहित 400 ग्राम सोना और बड़ी मात्रा में चांदी शामिल है. इस घटना ने परिवार की शादी की खुशियां छीन ली. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
- जेल से पैरोल पर निकलकर करता था चोरी, सिवनी में गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाली कहानी
- मैहर में सोना चांदी छोड़ सिलेंडर ले गया चोर, लोगों को समझ नहीं आया माजरा
सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
जानकारी के अनुसार, घर के पास लगे सीसीटीवी में अज्ञात चोर चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. परिजन और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि "अहम सुराग जुटाए गए हैं, जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."