हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हरदा के घंटाघर चौक पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा किसानों के समर्थन में 2 घंटे का मौन रखकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस सेवा दल के द्वारा सुबह 11 बजे बापू की प्रतिमा के सामने सर्वधर्म प्रार्थना सभा व कृषि कानून का विरोध किया. जिसके बाद सेवादल के पदाधिकारी और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बापू को साक्षी मानकर उनकी प्रतिमा के सामने उपवास भी रखा.
हरदा में घंटा घर चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सेवादल के साथियों ने मौन व्रत में उपवास रख अपने हाथ में हरी पट्टी धारण कर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा बनाए कृषि कानून को लेकर विरोध जताया. सेवा दल से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में किसानों के आंदोलन को सरकार के द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर पूरे देश में कांग्रेस सेवादल मौन प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रशिक्षक गोविंद दास का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर किसानों पर होने वाले अत्याचार के विरोध में कांग्रेस सेवा दल प्रदर्शन कर रही है.