हरदा। बैतूल से बीजेपी सासंद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाणपत्र को जांच करने वाली छानबीन समिति ने इसे फर्जी करार दिया है. जिसके बाद से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है. यहां कांग्रेस ने सासंद ज्योति धुर्वे पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आदिवासियों के हक पर डाका मारकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने ज्योति धुर्वे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं बीजेपी ने अपनी सांसद ज्योति धुर्वे के प्रमाणपत्र को शत प्रतिशत सही ठहराया है. बीजेपी के जिला प्रवक्ता ने कहा कि पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सही जाति बताएं. बीजेपी का कहना है कि इस सीट पर ज्योति धुर्वे को पिछले चुनाव में कुल 6 लाख 43 हजार 651 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के अजय शाह को 3 लाख 15 हजार 37 वोट से ही सन्तोष करना पड़ा था. इस तरह बीजेपी ने इस सीट पर 3 लाख 28 हजार 614 वोटों से रिकॉर्ड जीत हांसिल की थी.
पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पर असली और नकली आदिवासी की बात को लेकर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ज्योति धुर्वे ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय शाह को करारी शिकस्त दी थी. जाति प्रमाण पत्र फर्जी करार देने के बाद अब दोबारा से उनको बीजेपी से टिकट मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. जिसके चलते पूर्व मंत्री और वर्तमान खालवा विधायक कुंवर विजय शाह बीजेपी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि सांसद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार देने के बाद बीजेपी का चाल, चरित्र और असली चेहरा सामने आ गया है. आदित्य गार्गव ने कहा कि ज्योति धुर्वे ने लोकसभा चुनाव लड़कर लोकतंत्र, संविधान और सम्पूर्ण आदिवासियों के हक पर डाका डालकर उनका अपमान किया है.
वहीं बीजेपी जिला प्रवक्ता अशोक गुर्जर का कहना है कि भारतीय संस्कृति में वंश परंपरा का महत्व है. किसी भी बेटी की शादी के बाद उसकी जाति उसके ससुराल की ही मानी जाती है. उन्होंने कहा कि यहां से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जाति विवादों में है. अगर राहुल गांधी ने अपने बताये दत्तात्रेय गोत्र उनकी सात पीढ़ियों में किसी का हो तो वो बता दें, इसके बाद ही कांग्रेस नेता किसी की जाति को लेकर सवाल खड़े करें.