हरदा। पशुओं को खुले में छोड़ने वाले मालिकों पर हरदा जिला प्रशासन अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन ने पशु विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी पशुओं की गणना कर उनके कान में टैग लगाने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे सड़क पर हादसा होने की दशा में टैग लगे पशुओं के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
हरदा जिले में दुधारू पशुओं के मालिक उनका दूध लगाकर उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है. जिससे ये आवारा पशु सड़कों पर डेरा जमाए रहते हैं. इन पशुओं के सड़क पर बैठने से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने अब पशुओं पर टैग लगाने के निर्देश दिए हैं. हरदा जिले में करीब 72 हजार पशुओं की गणना की गई है. लेकिन इनमें से केवल आधे पशुओं के कान में अब तक टैग लगाए गए है.
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम कोटवार के द्वारा मुनादी कर पशु पालकों को अपने मवेशियों को बांधकर रखने की समझाइश दी जाएंगी. यदि समझाइश के बाद भी मालिक नहीं माने तो सड़क पर हादसा होने की स्तिथि में सबंधित पशु मालिक के खिलाफ ग्राम पटवारी के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.