ETV Bharat / state

5 उर्वरक कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज, किसानों को अमानक खाद बेचने का आरोप

हरदा में किसानों को अमानक खाद बेचने 5 उर्वरक कम्पनियों और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ कृषि विभाग ने सिविल लाइंस और टिमरनी थाने में एफआईआर दर्ज की है.

5 उर्वरक कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:13 PM IST

हरदा। जिले के किसानों को अमानक खाद बेचने 5 उर्वरक कम्पनियों और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ कृषि विभाग ने सिविल लाइंस एवं टिमरनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे प्रदेश में किसानों को घटिया खाद बेचने वाली कम्पनियों के खिलाफ इस तरह की एफआईआर पहली बार हुई है. कृषि विभाग ने उर्वरक गुण नियंत्रण अभियान के तहत वर्ष 2018 के अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच अलग-अलग स्थानों से 54 नमूने लिए गए थे, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, उनमें से 9 नमूने अमानक पाए गए थे.

5 उर्वरक कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज

कृषि विभाग ने खाद निर्माता कंपनी धनलक्ष्मी बायोकेम प्रा.लि अहमदाबाद, आरएम फास्फेट एंड केमिकल लि.,एडवांस क्रॉप केयर इंडिया प्रा.,कोरोमंडल,आपीएल सहित दो सहकारी समितियों और दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था, लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया था.

जून 2019 में भोपाल में कृषि उत्पाद कमिश्नर ने कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों को अमानक खाद बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, और टिमरनी थाने में उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के खिलाफ किसानों को अमानक खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हरदा। जिले के किसानों को अमानक खाद बेचने 5 उर्वरक कम्पनियों और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ कृषि विभाग ने सिविल लाइंस एवं टिमरनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे प्रदेश में किसानों को घटिया खाद बेचने वाली कम्पनियों के खिलाफ इस तरह की एफआईआर पहली बार हुई है. कृषि विभाग ने उर्वरक गुण नियंत्रण अभियान के तहत वर्ष 2018 के अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच अलग-अलग स्थानों से 54 नमूने लिए गए थे, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, उनमें से 9 नमूने अमानक पाए गए थे.

5 उर्वरक कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज

कृषि विभाग ने खाद निर्माता कंपनी धनलक्ष्मी बायोकेम प्रा.लि अहमदाबाद, आरएम फास्फेट एंड केमिकल लि.,एडवांस क्रॉप केयर इंडिया प्रा.,कोरोमंडल,आपीएल सहित दो सहकारी समितियों और दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था, लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया था.

जून 2019 में भोपाल में कृषि उत्पाद कमिश्नर ने कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों को अमानक खाद बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, और टिमरनी थाने में उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के खिलाफ किसानों को अमानक खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Intro:किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालो की अब खैर नही।हरदा जिले के किसानों को अमानक खाद बेचने 5 उर्वरक कम्पनियों ओर उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ कृषि विभाग ने सिविल लाइंस थाना एवं टिमरनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पूरे प्रदेश में किसानों को घटिया खाद बेचने वाली कम्पनियों के खिलाफ इस तरह की एफआईआर पहली मर्तबा हुई है।कृषि विभाग के द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण अभियान के तहत वर्ष 2018 के अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच अलग अलग स्थानों से 54 नमूने लिए गए थे।जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था।जिनमे से 9 नमूने अमानक पाए गए थे।कृषि विभाग के द्वारा खाद निर्माता कंपनी धनलक्ष्मी बायोकेम प्रा.लि अहमदाबाद,आरएम फास्फेट एंड केमिकल लि.,एडवांस क्रॉप केयर इंडिया प्रा.,कोरोमंडल,आपीएल सहित दो सहकारी समितियों ओर दुकानदारो नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था।लेकिन किसी के द्वारा भी जवाब नही दिया गया था।जिसके बाद जून 2019 में भोपाल में कृषि उत्पाद कमिश्नर ने कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों को अमानक खाद बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद हरदा में सहायक संचालक कृषि कपिल बेड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई है।


Body:कृषि विभाग के द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी ओर उक्त उर्वरक से उत्पादन में कमी आने के चलते आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामलादर्ज कराया गया है।

जिसके तहत सिविल लाइंस थाना हरदा में
1.इंडियन पोटाश लिमिटेड भोपाल (आईपीएल)के रिजनल मैनेजर राजीव कपूर एवं मेसर्स नर्मदा एग्रो सेंटर हरदा के संचालक सुनील गुर्जर एवं
2.कोरोमंडल कंपनी के मैनेजर आंनद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टिमरनी थाने में
1.धनलक्ष्मी बायोकेम प्रा लि अहमदाबाद के एमडी मुकेश जटानिया
2.आरएम फास्फेट एंड केमिकल के मार्केटिंग मैनेजर मुकुंद धजेकर
3.एडवांस क्रॉप केयर इंडिया प्रा.लि के एमडी आशीष तिवारी ।

उर्वरक के सेंपल से लिये गए नमूनों में 9 सेंपल अमानक पाए गए थे।जिसके चलते एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बाईट-कपिल बेड़ा
सहायक संचालक कृषि ,हरदा


Conclusion:कृषि विभाग के सहायक संचालक की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना एवं टिमरनी थाने में उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के खिलाफ किसानों को अमानक खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
बाईट-भगवतसिंह विरदे
एसपी,हरदा
Last Updated : Nov 1, 2019, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.