हरदा। हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स रविवार से सामूहिक रूप से छुट्टी पर चले गए हैं. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि शनिवार रात मरीज के परिजन और डॉक्टर्स के बीच बहस हो गई थी. बातचीत इतनी बिगड़ गई कि, परिजन गाली-गलौच तक करने लगे. जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. बता दें, मरीजों के अटेंडर्स ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अटेंडर्स अपने-अपने मरीजों से भी मिलने की जिद करने लगे थे, जिसके बाद उनकी डॉक्टर्स से बहस हो गई थी.
परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप
जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन ने वार्ड बॉय पर पैसे लेकर ऑक्सीजन लगाने के आरोप लगाए थे. परिजन का कहना था कि, डॉक्टर्स मरीजों को देखने के लिए राउंड पर भी नहीं आते हैं, जिस वजह से मरीजों की अच्छे से देखभाल नहीं हो पाती है. मरीजों की जानकारी नहीं देने के भी परिजन ने आरोप लगाए. और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिजन अपने-अपने मरीजों से मिलने की भी मांग करने लगे. हालांकि जब परिजन को मिलने से डॉक्टर्स ने रोका तो वह भड़क उठे और बदतमीजी करने लगे. बढ़ते-बढ़ते बहस गाली-गलौच तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
यहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल एसडीएम श्रुति अग्रवाल जब निरीक्षण के लिए कोविड वार्ड में पहुचीं, तो वार्ड में मरीजों के अलावा और भी लोग मिले. जिसके बाद उन्होंने सभी परिजन को बाहर कर दिया गया. वहीं परिजन का कहना था कि, अगर उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा तो मरीज की देखभाल कौन करेगा. इधर आरोपों के बाद कलेक्टर ने मामले की समीक्षा भी की है.
आगर में भी ऑक्सीजन की लूट, मरीजों के परिजन सिलेंडर उठाकर ले जाते नजर आए
हंगामे के बाद डॉक्टर्स ने काम से ली छुट्टी
घटना से नाराज डॉक्टर्स ने काम से छुट्टी ले ली है. डॉक्टर्स ने रविवार से अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर दिया है. अस्पताल में अब सिर्फ उन्हीं मरीजों का इलाज होगा जो पहले से भर्ती हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि, हॉस्पिटल स्टाफ में भय का माहौल है. अस्पताल में सुरक्षा की नई व्यवस्था नहीं होने तक वह नए मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे. इधर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने पर कलेक्टर संजय गुप्ता ने नोडल अधिकारी राजनंदिनी शर्मा को हटाकर एडीएम जे.पी सैयाम को अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया है.