हरदा। जिला अस्पताल में 20 बच्चों का उच्च स्तर इलाज के लिए बनाए गए नवीन भवन नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का कृषि मंत्री कमल पटेल ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही विधायक निधि से सभी कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपए भी देने की घोषणा की.
- सिटी कोतवाली के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
मंत्री कमल पटेल 95 लाख की लागत से बने सिटी कोतवाली के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से बेहतर कार्य करने और अपराध पर लगाम लगाने की बात कही. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 1886 में सिटी कोतवाली थाने की स्थापना की गई थी. जिसके बाद 1981 में थाना भवन का विवरण आधार किया गया था. जिसके बाद अब नवीन भवन बनकर तैयार हुआ है.
कृषि मंत्री के काफिले के सामने आई आशा-ऊषा कार्यकर्ता, रखी ये मांग
- कृषि मंत्री ने किया कन्या पूजन
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कन्या पूजन कर जिला अस्पताल और थाना भवन में लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन भवन बनने से पुलिस को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पुलिसकर्मी आसानी से अपने दैनिक कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकेंगे.