हरदा। मानपुरा क्षेत्र के आठ मरीज मंगलवार को कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. विशेष बात ये है कि इन मरीजों में 6 महीने की बच्ची भी शामिल है, जिसने अपने माता-पिता के साथ कोरोना को परास्त किया है. इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से इन मरीजों से बात की. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी तथा बच्ची को आशीर्वाद दिया. साथ ही मेडिकल टीम की प्रशंसा की और मरीजों को 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है.
![8 corona patient including 6 months old infant recovered from corona virus in harda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7739609_808_7739609_1592924896198.png)
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने भी मरीजों को शुभकामनाएं दी. हरदा मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि मंगलवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट एम्स भोपाल से मिली है, जिनमें से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये व्यक्ति नगर पालिका का सफाईकर्मी है.
ठीक हुए मरीजों ने मेडिकल टीम और जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि अस्पताल में उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिलीं और पूरी टीम ने अच्छे से ख्याल रखा. सभी मरीज हरदा के मानपुरा क्षेत्र के निवासी हैं, इनमें 47 साल की महिला, 19 साल का युवक, 23 साल की युवती, 17 साल की युवती, 27 साल का युवक, 22 साल की युवती, 32 साल के युवक सहित 6 महीने की बच्ची शामिल है.