ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के बारह घाटा इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक को उसके ही पिता और भाई ने पेड़ से बांधकर इस तरह पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कपिल गौड़ पर घर से पैसे चुराने का शक था, इसके चलते पिता राजेंद्र और भाई चंदू ने कपिल को पेड़ से बांधा और बेरहमी से उसके साथ मारपीट कर दी.
मामला रविवार सुबह बाराघाटा क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र गौड के घर का है. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र का छोटा बेटा कपिल कुछ बुरे लोगों की संगत में आकर जुआ और अन्य बुरी लतों में पड़ गया था. इसके लिए वह आए दिन घर से पैसे चुराता था, मृतक की इन हरकतों से उसका परिवार अक्सर नाराज रहता था. एक दिन पहले जब घर से 7 हजार 600 रुपए गायब हो गए तो परिजन का शक कपिल पर गया, कपिल से जब उसके भाई और पिता ने पैसों को लेकर सवास किए लेकिन उसने पैसे चुराने से मना कर दिया. कपिल को सबक सिखाने उसके पिता और भाई चंदू ने पास बने पेड़ से उसे बांध दिया और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे.
भीषण गर्मी और उमस में बुरी तरह पीटा गया कपिल मौके पर ही बेहाल हो गया. पड़ोसियों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कपिल की मौत हो चुकी थी.मृतक के शव पर पेड़ से उसे बांधे जाने और लाठियों के निशान देखे गए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि युवक को पेड़ से बांधकर मारा पीटा गया है. मौत के असली कारणों की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.