ग्वालियर। जिले में रविवार अचानक मौसम बदलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में नमी का माहौल है. इसके चलते रविवार को दिन भर तेज धूप से लोगों को निजात मिली है.
5 दिन पहले अधिकतम तापमान अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, लेकिन 30 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में तब्दीली आ चुकी है और अब मौसम खुशनुमा है. मौसम के जानकारों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी मई के अंत सप्ताह में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. मौसम में आई तब्दीली से 42 और 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास चलने वाला अधिकतम तापमान रविवार को 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
ग्वालियर: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश से लुढ़केगा पारा
फिलहाल मौसम में ठंडक बनी रहेगी लेकिन यह ठंडक 2 या 3 दिन में गायब भी हो जाएगी. 6 मई के बाद से चटक धूप के चलते लोग एक बार फिर तेज गर्मी का एहसास होगा. रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ग्वालियर में फिलहाल कोरोना कर्फ्यू चल रहा है इसलिए अधिकांश लोग अपने घरों में ही कैद हैं वाहनों की आवाजाही कम होने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है.