ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते शासन द्वारा डबरा में 100 से अधिक सरकारी दुकानों से पात्र हितग्राहियों को चावल वितरण किया जा रहा है. हालांकि चावल वितरण के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए सोशल डिस्टेंस के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
बड़ी संख्या में लोग चावल लेने इन दुकानों पर पहुंच रहे हैं जो न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और ना ही उन्हें कोरोना का कोई डर है. वहीं खाद्य विभाग की अधिकारी सुरभि जैन की मानें तो उनका कहना है कि शहर की सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने दुकान संचालक को निर्देशित किया गया है और जिन दुकानों पर एक हजार से ज्यादा हितग्राही हैं. वहां सोशल डिस्टेंस के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही दुकानों पर आने वाले स्टाफ और हितग्रहियों के लिए सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. जब सरकारी दुकानों पर जाकर देखा तो हालात कुछ और ही थे. दुकान पर लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े थे, कुछ लोग धक्का-मुक्की कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे.
वहीं कुछ दुकानों का निरीक्षण एसडीएम राघवेन्द्र पांडे और खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया और अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को चावल वितरण भी किए, साथ ही दुकानदार और दुकानों के बाहर लाइनों में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के भी निर्देश दिए. लेकिन अधिकारियों के निकलने के बाद स्थिति जस की तस हो गई.