ग्वालियर। जिले में अज्ञात शख्स ने एक दुकानदार की छवि बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैला दी. अफवाह में दुकानदार को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है, जिससे उसकी दुकानदारी पर असर पड़ा है. मामले की शिकायत दुकानदार ने पुलिस स्टेशन जाकर की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरसअल इंदरगंज थाना क्षेत्र के फालका बाजार में रहने वाले मनजीत सिंह किराने का कारोबार करते हैं. उनकी फालका बाजार में किराना स्टोर के नाम से एक दुकान है. दुकानदार मनजीत सिंह ने बताया कि किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीज बताकर झूठी अफवाह फैला दी है. जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस झूठी अफवाह से उनके ग्राहक उन्हें फोन कर पूछताछ कर रहे हैं.
इस अफवाह से उनकी दुकानदारी पर गहरा असर पड़ा है. अफवाह फैलने की वजह से दुकान पर आने वाले ग्राहक अब उनके यहां नहीं आ रहे हैं. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस थाना पहुंचकर की है, वहीं पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.