ग्वालियर। एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया. इस दौरान वो ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर पहुंचे और किले पर गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और साफ सफाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्वालियर सहित देश के सभी पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि पीएम मोदी की इच्छा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे.
उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, cm संग किए बाबा महाकाल के दर्शन
'ऐतिहासिक स्थलों पर जाएं पर्यटक'
उन्होंने यह भी कहा कि हम देखते हैं कि विदेशों में हमारे देश के सैलानी घूमने के लिए जाते हैं लेकिन भारत में ही कहीं ऐतिहासिक और सुंदर इमारत हैं, जिन पर लोग बहुत कम पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्होंने देश के लोगों से इन प्राचीन पर्यटन स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की है. गौरतलब है कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी एक दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. ग्वालियर किला घूमने के बाद रेड्डी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बैठक कर बातचीत की है. इसके साथ ही कोरोना काल में जिस तरीके से पर्यटन की संख्या में कमी आई है अब इसको बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
(Union Tourism Minister G Kishan Reddy) (ancient tourist places in India)