ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं ग्वालियर में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ईवीएम पर सवाल खड़े करने लगे तो समझ जाना चाहिए की कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. वहीं मुरैना-भिंड में मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी का हिंसक घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है,
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है. कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है. वहीं उपचुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि जान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीत रही है. बता दें मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 56.79 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
दिग्विजय सिंह ने उठाए थे सवाल
बता दें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है.
-
कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfW
">कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfWकांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfW
पढ़ें:MP उपचुनाव वोटिंग के बीच कांग्रेस-बीजेपी में विलेन बना EVM
वहीं दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर उठाए सवाल पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जवाब दिया था. सीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है. यह वही EVM है, जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है.