ग्वालियर। मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खींचने का वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. यही वजह है कि अब विपक्षी पार्टी भी लगातार शिवराज सरकार में चल रही अंदरूनी खेमेबाजी को लेकर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में रविवार को मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. उनसे जब शाह के कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा साथी मंत्री का कुर्ता खींचकर कुर्सी पर बैठाने के वीडियो पर सवाल किया तो वह किनारा कर गए. इस सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. इस सवाल को दरकिनार कर कर आगे की तरफ बढ़ गए. (union minister narendra singh tomar in gwalior)
कांग्रेस ने साधा निशानाः गौरतलब है कि अभी हाल में ही मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आए हुए थे. कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर भाषण देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान उठे, तो उसके बाद आगे की पंक्ति में बैठे मंत्री अरविंद भदौरिया ने खड़े होकर ताली बजाई. उसी दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका कुर्ता पकड़कर कुर्सी पर बैठाने की कोशिश की. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा कुर्ता खींचने का यह वीडियो अब प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा है. लगातार कांग्रेस पार्टी इस पर निशाना साध रही है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि शिवराज सरकार के नेताओं में अंदरूनी खेमेबाजी अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. जैसे ही चुनाव नजदीक आते जाएंगे वैसे ही बीजेपी में यह खेमेबाजी रोड पर नजर आयेगी. (arvind bhadoriya kurta viral video)
कुर्ता खींचने से एमपी की राजनीति में आया भूचाल, कमलनाथ बोले- अब बाहर आई है भाजपा की अंतर्कलह
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि अमित शाह इस देश के गृहमंत्री हैं. निश्चित रूप से जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किसी भी प्रदेश में दौरा होता है, तो पार्टी को मजबूती मिलती है. मध्यप्रदेश में भी उनका अभी हाल में ही प्रवास हुआ है. इसका असर आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा.