ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है, साथ ही बदमाशों के पास से पुलिस ने 5 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है, आरोपी की गिरफ्तारी सिरसा मोड़ के पनिहार से हुई है, यह बदमाश खरगोन जिले से अवैध हथियार खरीदकर ग्वालियर में खपाने आए थे, वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ ले पूछताछ कर रही है.
- पांच पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
ग्वालियर एसपी अमित सांघी के मुताबिक उन्हे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अवैध हथियार लेकर उसे बेचने की फिराक में ग्वालियर आ रहे हैं और वहां पनिहार स्थित सिरसा मोड़ पर खड़े हैं, जिन की घेराबंदी करने के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच और थाटीपुर थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद एक टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया, सिरसा मोड़ पर दो संदेही युवकों को देख पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें धर दबोचा, जब इन दोनों बदमाशों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से पांच अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा राउंड कारतूस बरामद हुए, आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खरगोन जिले से इन्हें खरीदकर लेकर आए हैं और वह इन्हें ग्वालियर में बेचने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इन हथियारों को किसे बेचने आए थे, फ़िलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है कि वह इन हथियारों को किसे बेचने वाले थे.