ग्वालियर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर बीजेपी के जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अटल जी को एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया.
उन्होंने कहा कि जब एक पार्टी के शासन का चलन केंद्र में हुआ करता था, तब उन्होंने 13 दलों की सरकार का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने 13 दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाई और उसका सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा किया.
शेजवलकर ने कहा कि भारतीय जनसंघ के जमाने से अटल जी अपनी विशेष छवि के चलते सभी के चहेते थे. उन्होंने लोकप्रियता के जो कीर्तिमान स्थापित किए, उसे हासिल कर पाना शायद किसी के लिए संभव ना हो. इस मौके पर मुखर्जी भवन में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के चित्र पर सभी ने फूल अर्पित किए. बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले अटल जी ने देश में ग्वालियर को एक अलग पहचान दिलाई.
यहां कमल सिंह का बाग स्थित उनका आवास अब लाइब्रेरी में तब्दील हो गया है, जहां बच्चों को फ्री में कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है. इसके अलावा अटल जी ग्वालियर के चर्चित बहदुरा स्वीट के लड्डू खाना पसंद करते थे और दौलतगंज में बिट्टो आई के मंगोड़े उन्हें बेहद पसंद थे. अटल जी से ग्वालियर की खास यादें जुड़ी हुई हैं.