ETV Bharat / state

परिवहन आयुक्त के बेटे ने 2 साल तक खुद को रखा सोशल मीडिया से दूर, यूपीएससी में हासिल की 16वीं रैंक - भारतीय प्रशासनिक सेवा

अर्थ जैन ने अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनकर समाज के लिए कुछ करना है. उन्होंने कहा कि यह मेरी बड़ी उपलब्धि होगी. तैयारी के दौरान दो साल तक अर्थ सोशल मीडिया से दूर रहे थे.

arth jain
अर्थ जैन
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 12:32 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के बेटे अर्थ जैन ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सोहलवीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वे इन दिनों अपने पिता के शासकीय बंगले पर ही हैं. यहीं रहकर उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया है. दिल्ली से आईआईटी करने के बाद वे पिछले दो सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई के दौरान थर्ड ईयर में ही सिविल सेवा में जाने का निश्चय कर लिया था. इसके लिए उनके पिता मुकेश जैन को वे अपना मार्गदर्शक मानते हैं.

अर्थ जैन बताया पढ़ाई करने का तरीका.

घर पर रहकर ही की पढ़ाई
अर्थ जैन ने अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administration Service) का अधिकारी बनकर समाज के लिए कुछ करना है. उन्होंने कहा कि यह मेरी बड़ी उपलब्धि होगी. अर्थ ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढे़, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि आम लोगों की वैचारिक स्थिति एवं धारणा बदली जाए. इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे और जिस तरह से उनके पिता ने एक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनकर देश-प्रदेश की सेवा की है. वैसे ही वह भी देश की सेवा करेंगे.

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें

अर्थ जैन ने बताया कि वे दो साल तक सोशल मीडिया (Arth Jain Success Story) से पूरी तरह दूर रहे. सिर्फ व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ही वह अपनी पढ़ाई को लेकर अपडेट होते रहे. घर में रहकर ही पढ़ाई को पूरा किया. इस दौरान उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की और सामाजिक कार्यक्रमों से पूरी तरह से दूरी बना ली थी.

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के बेटे अर्थ जैन ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सोहलवीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वे इन दिनों अपने पिता के शासकीय बंगले पर ही हैं. यहीं रहकर उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया है. दिल्ली से आईआईटी करने के बाद वे पिछले दो सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई के दौरान थर्ड ईयर में ही सिविल सेवा में जाने का निश्चय कर लिया था. इसके लिए उनके पिता मुकेश जैन को वे अपना मार्गदर्शक मानते हैं.

अर्थ जैन बताया पढ़ाई करने का तरीका.

घर पर रहकर ही की पढ़ाई
अर्थ जैन ने अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administration Service) का अधिकारी बनकर समाज के लिए कुछ करना है. उन्होंने कहा कि यह मेरी बड़ी उपलब्धि होगी. अर्थ ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढे़, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि आम लोगों की वैचारिक स्थिति एवं धारणा बदली जाए. इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे और जिस तरह से उनके पिता ने एक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनकर देश-प्रदेश की सेवा की है. वैसे ही वह भी देश की सेवा करेंगे.

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें

अर्थ जैन ने बताया कि वे दो साल तक सोशल मीडिया (Arth Jain Success Story) से पूरी तरह दूर रहे. सिर्फ व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ही वह अपनी पढ़ाई को लेकर अपडेट होते रहे. घर में रहकर ही पढ़ाई को पूरा किया. इस दौरान उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की और सामाजिक कार्यक्रमों से पूरी तरह से दूरी बना ली थी.

Last Updated : Sep 26, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.