ग्वालियर। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक युवक की मौत के बाद गुस्साए क्षेत्रीय लोगों और परिजनों ने गोला का मंदिर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया. गुस्साए लोगों की मांग थी कि पुलिस ने आरोपी को घटना में नामजद नहीं किया है. ना तो एफआईआर की ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया.
सड़क पर शव रख लगाया जाम
मृतक मुकुल पटवा पेशे से कार चालक था. मृतक पर परिवार को भार था. मृतक परिवार की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. सिरोल थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े मुकुल पटवा को कुचल दिया था . गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव को गोला का मंदिर चौराहे पर रख भिंड ,मुरैना और कालपी ब्रिज पर चक्काजाम किया. जाम से वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग गई.
पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की समझाइश के बाद करीब 2 घंटे से ज्यादा चले इस जाम को प्रदर्शनकारी खोलने के लिए तैयार हो गए.