ग्वालियर। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और पूर्व मंत्री माया सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये हमारे सीनियर नेता हैं, जिनसे मार्ग दर्शन लेना और मिली हुई जिम्मेदारी को सही से निभाना संगठन का संस्कार है.
वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि, जो पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे हैं, उन सभी का बीजेपी स्वागत करती है. वहीं आरिफ मसूद का भोपाल में हुए लॉकडाउन का विरोध करने को लेकर कहा कि, उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है, कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं पर हमले हुए, चाहे वो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हों या पुलिसकर्मी हों, उन पर हमला किया गया है. जिसे पूरे प्रदेश ने देखा है.