ग्वालियर। हजीरा थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है, पुलिस ने एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा है, पुलिस ने इनके पास से हथियारों सहित 6 से अधिक बाइक बरामद की है. इनके पास से लॉक तोड़ने के कई उपकरण भी बरामद किया है.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिरला नगर पुल के नीचे कुछ अज्ञात लोग धर्म काटा के पास बने एटीएम को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और बाइक के लॉक तोड़ने का उपकरण बरामद किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल की है, पुलिस ने बताया कि वह बाइक चोरी कर जेसी मिल के जंगल में छिपा कर रखते थे. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.