ग्वालियर। शहर में एक प्रेमी युवक द्वारा अपनी प्रेमिका को दो महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. प्रेमिका प्रेमी पर लगातार शादी के लिए दबाब बना रही थी, लेकिन प्रेमी युवक शादी से मना कर रहा था. जिसके बाद प्रेमिका को पता चला कि वह जिससे प्यार करती है वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. यह घटना मुरार के बड़ागांव की है और जब प्रेमी की पोल खुली तो उसने अपनी प्रेमिका को बंधक बना लिया और उससे दुष्कर्म करता रहा.
- आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद युवती किसी तरह छूटकर पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मामले पर टीकमगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि उसकी दोस्ती कुछ महीने पहले ग्वालियर के युवक राहुल से हुई थी जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. राहुल ने उसे बताया था कि वह शादीशुदा नहीं है. जिसके बाद आरोपी युवती को शादी का वादा कर ग्वालियर ले आया और उसे एक किराए के कमरे में अपने साथ रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जिसके बाद युवती को उसके शादीशुदा होने का पता लगा तो उसने युवक से संबंध तोड़ने की बात कही, लेकिन युवक ने उसे जाने नहीं दिया और जबरन 2 महीनें तक बंधक बनाकर रखा.
महाकालेश्वर मंदिर में मिली 1000 वर्ष पुरानी मां दुर्गा की मूर्ति! परमार कालीन की होने का दावा
- 2 महीने तक बनाया बंधंक
2 महीने तक बंधक रहने के बाद युवती किसी प्रकार आरोपी के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.