ETV Bharat / state

पहले निर्ममता से पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के पास रोया पति - गला घोटकर की हत्या

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद पति, पत्नी के शव के पास रोता मिला, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

The wife was first strangled by ruthlessness, then the husband cried near the dead body
पहले निर्ममता से पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के पास रोया पति
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:30 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जब पति को पछतावा हुआ, तो वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठकर रोता रहा, वहीं मकान मालिक ने जब यह देखा तो पुलिस को सूचना दी. घटना रमजान नगर बहोड़ापुर की है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.

1 साल पहले हुई थी शादी

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित रमजान नगर निवासी राहुल खान के मकान में भिंड के गोरमी निवासी 25 वर्षीय भीकम पाल अपनी पत्नी के साथ रहता था. और वह पेशे से ड्राइवर है. एक साल पहले ही उसकी रचना से शादी हुई थी. डेढ़ महीने पहले ही यह ग्वालियर में रहने आए थे. दोनों में अक्सर झगड़े हुआ करते थे और पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था.

फुटपाथ पर सो रही महिला का गला घोंटा, दृश्य सीसीटीवी में कैद

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

मंगलवार रात जब मकान मालिक निकला तो देखा कि कमरे में खटिया पर रचना का शव पड़ा हुआ था. उसकी आंखे बाहर की तरफ निकली हुई थी, पास ही उसके सिर के पास बैठा पति रो रहा था. मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, घटना स्थल पर प्रारंभिक पड़ताल के बाद ही साफ हो गया, कि महिला की हत्या की गई है. घटना स्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया.

आरोपी ने हत्या करने की बात से इनकार कर दिया है. लेकिन जिस तरह से वह रो रहा था. साफ है कि वह हत्या करने पर पछतावा हो रहा था. रचना के परिजन को पुलिस ने मामले की सूचना देकर शव को डेड हाउस भिजवा दिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी है.

ग्वालियर। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जब पति को पछतावा हुआ, तो वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठकर रोता रहा, वहीं मकान मालिक ने जब यह देखा तो पुलिस को सूचना दी. घटना रमजान नगर बहोड़ापुर की है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.

1 साल पहले हुई थी शादी

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित रमजान नगर निवासी राहुल खान के मकान में भिंड के गोरमी निवासी 25 वर्षीय भीकम पाल अपनी पत्नी के साथ रहता था. और वह पेशे से ड्राइवर है. एक साल पहले ही उसकी रचना से शादी हुई थी. डेढ़ महीने पहले ही यह ग्वालियर में रहने आए थे. दोनों में अक्सर झगड़े हुआ करते थे और पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था.

फुटपाथ पर सो रही महिला का गला घोंटा, दृश्य सीसीटीवी में कैद

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

मंगलवार रात जब मकान मालिक निकला तो देखा कि कमरे में खटिया पर रचना का शव पड़ा हुआ था. उसकी आंखे बाहर की तरफ निकली हुई थी, पास ही उसके सिर के पास बैठा पति रो रहा था. मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, घटना स्थल पर प्रारंभिक पड़ताल के बाद ही साफ हो गया, कि महिला की हत्या की गई है. घटना स्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया.

आरोपी ने हत्या करने की बात से इनकार कर दिया है. लेकिन जिस तरह से वह रो रहा था. साफ है कि वह हत्या करने पर पछतावा हो रहा था. रचना के परिजन को पुलिस ने मामले की सूचना देकर शव को डेड हाउस भिजवा दिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.