ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जज शील नागू ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में न्यायमूर्ति के अलावा अन्य न्यायाधीश आनंद पाठक, आरके श्रीवास्तव और जीएस अहलूवालिया भी मौजूद थे. सभी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर हाईकोर्ट भवन को आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया.
इस मौके पर हाईकोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार नवीन सक्सेना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, सचिव पवन पाठक सहित वरिष्ठ अधिवक्ता और विधि अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.