ETV Bharat / state

अपने आसपास रहने वाले लोगों की मदद करें कार्यकर्ता- ऊर्जा मंत्री - कोरोना गाइडलाइन

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कहा है कि सब कार्यकर्ता अपने आस-पास रहने वालें जरूरतमंदों की मदद करें, क्योंकि यह संकट का समय है. इससे निपटने के लिए सबकी मदद करना चाहिए.

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:16 PM IST

ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण का कहर बरपा रहा है. यही वजह है कि प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिन-रात मरीजों के बीच में व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने कार्यकर्ताओं को से इस संक्रमण काल में मदद करने की अपील की है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोग और अपने मित्रों को कोरोना गाइडलाइन लाइन का पालन कराएं. साथ ही मंत्री ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत है, तो उसकी मदद करें. क्योंकि यह एक ऐसा समय है जिसमें हम सबको मिलकर इस संकट को निकलना है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • कॉन्टिन हुए परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा खाना

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर भर में कई ऐसे परिवार है जिसमें माता-पिता दोनों ही संक्रमित हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे परिवारों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था करें. इसके लिए मंत्री ने कहा कि रोज 150 पैकेट खाने के तैयार किए जाएंगे और यह पैकेट उन घरों में पहुंचाए जाएंगे जहां लोग होम आइसोलेट है. साथ ही शहर में कई लोग ऐसे भी है जिनके परिवार में पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उनके बच्चे घर पर हैं, ऐसे में घर में जाकर जरूरत के हिसाब से वहां पर खाने-पीने की चीजें भिजवाई जाएगी.

भेल को बंद करने की मांग, नाराज विधायक ने धरना करने की दी चेतावनी

  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए करें आग्रह

इस बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस समय एकजुट हो, क्योंकि यह संकट का समय है और इस संकट में हमें एक दूसरे की मदद करना बहुत ही आवश्यक है. सभी लोग अपने आसपास रहने वाले लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह करें. अगर उनके पास मास्क या सैनिटाइज की कमी है तो उनको उपलब्ध कराएं.

ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण का कहर बरपा रहा है. यही वजह है कि प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिन-रात मरीजों के बीच में व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने कार्यकर्ताओं को से इस संक्रमण काल में मदद करने की अपील की है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोग और अपने मित्रों को कोरोना गाइडलाइन लाइन का पालन कराएं. साथ ही मंत्री ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत है, तो उसकी मदद करें. क्योंकि यह एक ऐसा समय है जिसमें हम सबको मिलकर इस संकट को निकलना है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • कॉन्टिन हुए परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा खाना

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर भर में कई ऐसे परिवार है जिसमें माता-पिता दोनों ही संक्रमित हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे परिवारों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था करें. इसके लिए मंत्री ने कहा कि रोज 150 पैकेट खाने के तैयार किए जाएंगे और यह पैकेट उन घरों में पहुंचाए जाएंगे जहां लोग होम आइसोलेट है. साथ ही शहर में कई लोग ऐसे भी है जिनके परिवार में पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उनके बच्चे घर पर हैं, ऐसे में घर में जाकर जरूरत के हिसाब से वहां पर खाने-पीने की चीजें भिजवाई जाएगी.

भेल को बंद करने की मांग, नाराज विधायक ने धरना करने की दी चेतावनी

  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए करें आग्रह

इस बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस समय एकजुट हो, क्योंकि यह संकट का समय है और इस संकट में हमें एक दूसरे की मदद करना बहुत ही आवश्यक है. सभी लोग अपने आसपास रहने वाले लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह करें. अगर उनके पास मास्क या सैनिटाइज की कमी है तो उनको उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.