ग्वालियर। इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. यही वजह है कि लोग पूरी तरह घरों में बंद है, लेकिन ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनके घरों में कोई दुखद घटना हो जाती है. इस हालात में उनके साथ कोई भी समाज का व्यक्ति या रिश्तेदार नहीं पहुंच पा रहा है.
दरअसल ग्वालियर के यमुनानगर में रहने वाले मनोज सिंह कुशवाह के पिता जगदीश सिंह कुशवाहा की उठावनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसी भी रिश्तेदार का उनके उठावनी में पहुंचना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें उनके 1 घंटे के आयोजन में साढ़े 3 हजार से अधिक लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
परिवार का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण का खतरा होने की वजह से हमने सभी रिश्तेदारों को घर आने के लिए मना कर दिया था और उसके बाद हमने उठावनी के दिन डिजिटल माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का फैसला लिया. जिसके लिए चारों भाइयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से परिचितों को इसकी सूचना दी. उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए ही श्रद्धांजलि अर्पित की.