ग्वालियर। करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन के कारण ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कई काम अटके हुए हैं. अब स्मार्ट सिटी प्रबंधन लॉकडाउन के बाद अपने रुके हुए काम को शुरू करने की तैयारी कर रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 900 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के काम कराए जाने हैं. इस राशि से स्मार्ट रोड, कटोरा, ताल का जीर्णोद्धार, टूरिज्म इनफर्मेशन सेंटर आदि बनाने का काम शामिल है.
फिलहाल स्मार्ट सिटी की सीईओ ने कार्यों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है और तैयार हो चुके प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम कराए जाने की बात कही है. स्मार्ट रोड और महाराज बड़ा पर पैदल मार्ग बनाने के लिए 285 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें 15 किलोमीटर सड़क को स्मार्ट सड़क बनाने के नाम पर ट्रांसफार्मर और बिजली फिटिंग वाटर लाइट टेलीफोन लाइनों को डक्टिग से डाला जाएगा और लाइट भी लगाई जाएगी.
फेस 3 में स्मार्टरोड पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा स्वर्ण रेखा में साफ पानी लाने का प्लान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. यहां 100 करोड़ से ज्यादा के काम हो चुके हैं. इसके अलावा वीर सावरकर सरोवर को संवारने के लिए सवा दो करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है. यहां फब्बारा भी लगाया जाएगा. गोरखी कॉम्पलेक्स में क्राफ्ट मार्ट और किले पर टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर भी बनाए जाने की योजना है. इस प्रोजेक्ट पर 19 करोड़ रुपए पीपीपी मॉडल के आधार पर खर्च होंगे. वहीं किले पर 39 लाख का टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर बनाने का प्लान किया गया है, स्मार्ट सिटी योजना में इंटर सिटी बसें सूत्र सेवा के तहत पैतीस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.