ETV Bharat / state

ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से दो और चार पहिया वाहन, सोने-चांदी के जेवरात सहित 17 लाख रुपये से ज्यादा का मसरूका जब्त किया गया है.

accused arrested for stealing things from trains
ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:16 PM IST

ग्वालियर। शहर की जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र की एक गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ट्रेनों में यात्रियों के साथ कई सालों से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरफ्तार

दरअसल, एक साल पहले ट्रेन से ग्वालियर आ रहे यात्री के लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे. इसी के सिलसिले में जीआरपी पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इसके बाद पुलिस चोरों के ठिकाने महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची, जहां एक-एक करके इस गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पढ़े: इंदौरः लूट-चोरी की तीन अलग-अलग घटना आई सामने

गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से दो और चार पहिया वाहन, सोने-चांदी के जेवरात सहित 17 लाख रुपए से ज्यादा का मसरूका जब्त किया गया है. यह चोर दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में कई सामानों पर अपना हाथ साफ कर चुके हैं. सभी सोलापुर जिले के निवासी हैं. इस गैंग के खिलाफ जीआरपी पुलिस के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं अभी कुछ और वारदातों से पर्दा उठाया जाना बाकी है.

इन वारदातों में शामिल 6 चोरों को पकड़ने के लिए एसआरपी भोपाल के निर्देशन में एक अभियान चलाया गया था, जो पिछले 2 महीने से चल रहा है. इसी के मद्देनजर भोपाल, खंडवा और ग्वालियर की जीआरपी पुलिस की टीमें गठित की गई, जिसके बाद टीम करीब 15 दिनों तक महाराष्ट्र के सोलापुर में रही, तब कहीं जाकर इस गैंग का पर्दाफाश हो सका. फिलहाल, इन सभी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

ग्वालियर। शहर की जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र की एक गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ट्रेनों में यात्रियों के साथ कई सालों से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरफ्तार

दरअसल, एक साल पहले ट्रेन से ग्वालियर आ रहे यात्री के लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे. इसी के सिलसिले में जीआरपी पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इसके बाद पुलिस चोरों के ठिकाने महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची, जहां एक-एक करके इस गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पढ़े: इंदौरः लूट-चोरी की तीन अलग-अलग घटना आई सामने

गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से दो और चार पहिया वाहन, सोने-चांदी के जेवरात सहित 17 लाख रुपए से ज्यादा का मसरूका जब्त किया गया है. यह चोर दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में कई सामानों पर अपना हाथ साफ कर चुके हैं. सभी सोलापुर जिले के निवासी हैं. इस गैंग के खिलाफ जीआरपी पुलिस के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं अभी कुछ और वारदातों से पर्दा उठाया जाना बाकी है.

इन वारदातों में शामिल 6 चोरों को पकड़ने के लिए एसआरपी भोपाल के निर्देशन में एक अभियान चलाया गया था, जो पिछले 2 महीने से चल रहा है. इसी के मद्देनजर भोपाल, खंडवा और ग्वालियर की जीआरपी पुलिस की टीमें गठित की गई, जिसके बाद टीम करीब 15 दिनों तक महाराष्ट्र के सोलापुर में रही, तब कहीं जाकर इस गैंग का पर्दाफाश हो सका. फिलहाल, इन सभी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.