ETV Bharat / state

Scindia On Sidhi Incident: सीधी पेशाब कांड पर सिंधिया का बयान, घटना को बताया मानवता पर कलंक, कांग्रेस पर साधा निशाना - सिंधिया ने कहा मानवता पर कलंक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने सीधी पेशाब कांड की घटना को निंदनीय बताया. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Scindia On Sidhi Incident
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 5:36 PM IST

कांग्रेस पर सिंधिया का बयान

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी के ग्वालियर दौरे पर हैं. जहां केंद्रीय मंत्री ने एमपी के चर्चित सीधी पेशाब कांड पर बयान दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए जितनी भी निंदा की जाए, वह पर्याप्त नहीं होगी. वहीं इस दौरान सिंधिया ने एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का मुद्दा जन-जन का विकास, किसानों का विकास और हर शोषित वंचित समाज का विकास है. यही बीजेपी का संकल्प और विकास है. हमारा मध्य प्रदेश में 18 साल का रिकॉर्ड और केंद्र में 9 साल का रिकॉर्ड, यही बात की पुष्टि करता है.

सिंधिया बोले यह घटना मानवता पर कलंक: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "ऐसी घटना के लिए आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. ऐसी घटनाओं में शामिल लोग किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं. यह मानवता पर कलंक है". केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं उस दिन भोपाल में था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और NSA लगाया गया है. मैं इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा करूं, वह कम होगी."

बीजेपी की तारीफ में पढ़े कसीदे: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि उस समय के मध्यप्रदेश और अभी के मध्य प्रदेश अपने समक्ष रखिए. 2003 में जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था और आज मध्य प्रदेश भारत के लोकतंत्र के विकास के पथ पर अग्रसर पद पर है. आने वाले समय में प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सबका संकल्प है. जहां बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच विकास और प्रगति की है.

यहां पढ़ें...

विपक्ष को सत्ता और भ्रष्टाचार की भूख: इस दौरान सिंधिया ने ग्वालियर में आपस में भिड़े कांग्रेसियों को लेकर कहा कि "विपक्ष की एक ही भूख है और वह सत्ता की भूख, परिवारवाद की भूख, भ्रष्टाचार और कुर्सी की भूख है. इसका एक दृश्य ग्वालियर में भी देखने को मिला था. जब सत्ता की लालसा रखने वाले कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए और मारपीट भी हुई. जो 15 महीने पहले विश्वासघात करके जनता के ऊपर कांग्रेस ने लाठियां बरसाई थी. बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं को कचरे के डिब्बे में डाल कर आज अपने आप के बीच में लाठियां बरसा रही है. मध्य प्रदेश की जनता से मैं निवेदन करना चाहता हूं, यह दृश्य देख लीजिए, अगर यह हालत उनकी विपक्ष में रहकर हो रही है तो सरकार में आने के बाद क्या हालात होंगे".

सिंधिया ने दी मतृकों को श्रद्धांजलि: बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दतिया ट्रक हादसे में मृतकों के गांव बिल्हैटी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने सरकार से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. बता दें बीते दिनों गुहरा नदी के रपटे पर ट्रक हादसे में बिल्हैटी ग्राम के पांच लोगों की मौत हुई थी.

कांग्रेस पर सिंधिया का बयान

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी के ग्वालियर दौरे पर हैं. जहां केंद्रीय मंत्री ने एमपी के चर्चित सीधी पेशाब कांड पर बयान दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए जितनी भी निंदा की जाए, वह पर्याप्त नहीं होगी. वहीं इस दौरान सिंधिया ने एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का मुद्दा जन-जन का विकास, किसानों का विकास और हर शोषित वंचित समाज का विकास है. यही बीजेपी का संकल्प और विकास है. हमारा मध्य प्रदेश में 18 साल का रिकॉर्ड और केंद्र में 9 साल का रिकॉर्ड, यही बात की पुष्टि करता है.

सिंधिया बोले यह घटना मानवता पर कलंक: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "ऐसी घटना के लिए आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. ऐसी घटनाओं में शामिल लोग किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं. यह मानवता पर कलंक है". केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं उस दिन भोपाल में था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और NSA लगाया गया है. मैं इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा करूं, वह कम होगी."

बीजेपी की तारीफ में पढ़े कसीदे: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि उस समय के मध्यप्रदेश और अभी के मध्य प्रदेश अपने समक्ष रखिए. 2003 में जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था और आज मध्य प्रदेश भारत के लोकतंत्र के विकास के पथ पर अग्रसर पद पर है. आने वाले समय में प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सबका संकल्प है. जहां बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच विकास और प्रगति की है.

यहां पढ़ें...

विपक्ष को सत्ता और भ्रष्टाचार की भूख: इस दौरान सिंधिया ने ग्वालियर में आपस में भिड़े कांग्रेसियों को लेकर कहा कि "विपक्ष की एक ही भूख है और वह सत्ता की भूख, परिवारवाद की भूख, भ्रष्टाचार और कुर्सी की भूख है. इसका एक दृश्य ग्वालियर में भी देखने को मिला था. जब सत्ता की लालसा रखने वाले कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए और मारपीट भी हुई. जो 15 महीने पहले विश्वासघात करके जनता के ऊपर कांग्रेस ने लाठियां बरसाई थी. बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं को कचरे के डिब्बे में डाल कर आज अपने आप के बीच में लाठियां बरसा रही है. मध्य प्रदेश की जनता से मैं निवेदन करना चाहता हूं, यह दृश्य देख लीजिए, अगर यह हालत उनकी विपक्ष में रहकर हो रही है तो सरकार में आने के बाद क्या हालात होंगे".

सिंधिया ने दी मतृकों को श्रद्धांजलि: बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दतिया ट्रक हादसे में मृतकों के गांव बिल्हैटी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने सरकार से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. बता दें बीते दिनों गुहरा नदी के रपटे पर ट्रक हादसे में बिल्हैटी ग्राम के पांच लोगों की मौत हुई थी.

Last Updated : Jul 6, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.