ग्वालियर। डबरा विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के रेत घाटों पर अवैध रेत उत्खनन पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. जहां तहसीलदार नवनीत शर्मा ने एक रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लिधौरा रेत घाट से नदी से रेत निकालने वाली एक पनडुब्बी को जब्त किया है.
रेत माफियाओं को प्रशासन की इस कार्रवाई की सूचना पहले से ही मिल जाने के कारण रेत माफिया भाग खड़े हुए. जिसके बाद खेत में रखी हुई एक पनडुब्बी को प्रशासन ने जब्त कर जेसीबी मशीन से जब्त कर दिया और तहसील परिसर में रखवाया है.
बता दें कि सिंध नदी के रेट घाटों पर डबरा प्रशासन सहित माइनिंग विभाग के अधिकारियों को अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके चलते प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.