ETV Bharat / state

मंत्री इमरती देवी की मौजूदगी में व्यापारियों ने ताला तोड़कर खोली मंडी की दुकाने, SDM ने कहा- होगी कार्रवाई - डबरा कृषि उपज मंडी

ग्वालियर की डबरा कृषि उपज मंडी में जिला प्रशासन ने किराया जमा नहीं किए जाने पर जिन दुकानों को बंद करवा दिया था, मंत्री इमरती देवी ने उन्हें खुलवा दिया, SDM जयति सिंह ने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है, अब ऊनपर कार्रवाई की जायेगी.

मंत्री इमरती देवी ने ताला तोड़कर खुलवाई मंडी की दुकाने
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:38 PM IST

ग्वालियर। मंत्री इमरती देवी जिले की डबरा कृषि उपज मंडी पहुंची और वहां व्यापारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने SDM को भी बुलाया था, लेकिन SDM जयति सिंह वहां नहीं पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने मंडी व्यापारियों की दुकानें खुलवाई, जिनमें किराया बकाया होने के कारण प्रशासन ने ताला जड़ दिया था. जिसके बाद SDM ने अपने वाट्स्ऐप ग्रुप में रात को स्टोनो से प्रेस नोट जारी कराकर सील दुकानों को अवैधानिक तरीके से खोले जाने की बात कही और आरोप लगाया कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है, साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.

मंत्री इमरती देवी ने ताला तोड़कर खुलवाई मंडी की दुकाने

दरअसल डबरा मंडी में मंडी प्रशासन ने 26 दुकानें बनाई थी. इन दुकानों पर व्यापारी ने लम्बे समय से कब्जा किया हुआ हैं और दुकानों का किराया भी नहीं चुकाया है, जिसकी वजह से उन्हें नोटिस देने के बाद मंडी प्रशासन ने दुकानों पर ताले जड़ दिए थे. व्यापारियों ने इस मामले को मंत्री इमरती देवी के सामने उठाया, जिसके बाद मंत्री मंडी पहुंची और ताला तुड़वाकर दुकानों को खुलवा दिया.


SDM जयति सिंह के बयान के बाद मंत्री इमरती देवी नाराज बताई जा रहीं हैं, उन्होंने कहा कि 'मैं व्यपारियों के साथ मंडी गई थी. वहां जिन व्यापारियों ने दुकान का किराया चेक के माध्यम से दिया है सिर्फ उनकी दुकानों के शटर खोले गए थे'.

फिलहाल पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और मंत्री और SDM आमने- सामने आ गई है. SDM ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर जांच की बात कही है और ADM को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. मंत्री के मामले से जुड़े होने के कारण फिलहाल किसी भी व्यापारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.

ग्वालियर। मंत्री इमरती देवी जिले की डबरा कृषि उपज मंडी पहुंची और वहां व्यापारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने SDM को भी बुलाया था, लेकिन SDM जयति सिंह वहां नहीं पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने मंडी व्यापारियों की दुकानें खुलवाई, जिनमें किराया बकाया होने के कारण प्रशासन ने ताला जड़ दिया था. जिसके बाद SDM ने अपने वाट्स्ऐप ग्रुप में रात को स्टोनो से प्रेस नोट जारी कराकर सील दुकानों को अवैधानिक तरीके से खोले जाने की बात कही और आरोप लगाया कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है, साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.

मंत्री इमरती देवी ने ताला तोड़कर खुलवाई मंडी की दुकाने

दरअसल डबरा मंडी में मंडी प्रशासन ने 26 दुकानें बनाई थी. इन दुकानों पर व्यापारी ने लम्बे समय से कब्जा किया हुआ हैं और दुकानों का किराया भी नहीं चुकाया है, जिसकी वजह से उन्हें नोटिस देने के बाद मंडी प्रशासन ने दुकानों पर ताले जड़ दिए थे. व्यापारियों ने इस मामले को मंत्री इमरती देवी के सामने उठाया, जिसके बाद मंत्री मंडी पहुंची और ताला तुड़वाकर दुकानों को खुलवा दिया.


SDM जयति सिंह के बयान के बाद मंत्री इमरती देवी नाराज बताई जा रहीं हैं, उन्होंने कहा कि 'मैं व्यपारियों के साथ मंडी गई थी. वहां जिन व्यापारियों ने दुकान का किराया चेक के माध्यम से दिया है सिर्फ उनकी दुकानों के शटर खोले गए थे'.

फिलहाल पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और मंत्री और SDM आमने- सामने आ गई है. SDM ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर जांच की बात कही है और ADM को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. मंत्री के मामले से जुड़े होने के कारण फिलहाल किसी भी व्यापारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.

Intro: इमरती देवी ने मंडी पहुंचकर व्यापारियों की दुकान खुलवाई। जिसके बाद एसडीएम ने आरोप लगाए कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है अब उनपर कार्यवाही की जायेगी इस बात की जानकारी उन्होंने अपने वटस ऐप ग्रूप पर प्रेस नोट जारी कर दी ।उनके इस बयान के बाद मंत्री गुस्सा हो गईं उन्होंने कहा कि मैं मंडी व्यपारियों के साथ गई थी। Body:
एंकर/डबरा क्रषि उपज मंडी की दुकानों को लेकर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और डबरा विधायक इमरती देवी सुमन और डबरा एसडीएस जयति सिंह में टकराव की स्थिति बन गई। दरअसल डबरा मंडी में मंडी प्रशासन ने 26 दुकानें बनाई हैं। इन दुकानों पर ब्यपारी काफ़ी लम्बे समय से क़ाबिज़ है ब्यपारियों ने लंबे समय से दुकानों का किराया नहीं चुकाया है जिस वजह से उन्हें नोटिस देने के बाद मंडी प्रशासन ने दुकानों पर ताले जड़ दिए थे। व्यापारियों ने इस मामले को मंत्री इमरती देवी के सामने उठाया। इमरती देवी ने मंडी पहुंचकर व्यापारियों की दुकान खुलवाई। जिसके बाद एसडीएम ने आरोप लगाए कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है अब उनपर कार्यवाही की जायेगी इस बात की जानकारी उन्होंने अपने वटस ऐप ग्रूप पर प्रेस नोट जारी कर दी ।उनके इस बयान के बाद मंत्री गुस्सा हो गईं उन्होंने कहा कि मैं मंडी व्यपारियों के साथ गई थी। वहां, जिन व्यापारियों ने दुकान का किराया चेक के माध्यम से दिया था उनकी दुकानों के शटर खोले गए थे।फ़िलहाल पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और मंत्री और एसडीएम आमने सामने आ गई है एसडीएम ने बरिस्ठ अधिकारियों को मामले से अबगत कराकर मामले जाँच की बात कही है और एड़ीएम को जाँच अधिकारी नियुक्त कर दिया है पर मंत्री के मामले से जुड़े होने कारण फ़िलहाल किसी भी ब्यपारी पर कार्रवाई नहीं की है। अब सावल उठ रहे हैं कि अगर दुकानदारों ने अवैध रुस से दुकान खोली तो एसडीएम कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। फ़िलहाल प्रशासन बाकफ़ुट पर नज़र आ रहा है।

बाईट ०१/ किशोर शान्याल एडीएम ग्वालियर एबं जाँच अधिकारी
Conclusion:आपको बता दें इस मामले में प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी सुमन मंडी पहुंची थीं और व्यापारियों की बैठक ली थी। इस दौरान मंत्री ने एसडीएम को भी बुलवाया था लेकिन एसडीएम यहां नहीं पहुंची। इसके बाद एसडीएम जयति सिंह ने अपने वाट्सएप ग्रुप पर रात को स्टोनो से प्रेस नोट जारी कराकर सील दुकानों को अवैधानिक तरीके से खोले जाने की बात कही। इसके बाद सुबह व्यापारियों द्वारा दुकानों का ताला अवैध रुप से तोड़ो जाने की बात कही गई।फ़िलहाल मामला गरमा गया है अब देखना यह है की इसमें ब्यापारियो पर कार्यवाही होती है या फिर मंत्री की बात ना मांनने पर एसडीएम पर कार्यवाही की गाज गिरती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.