ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर इलाके के एक अपार्टमेंट में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. जिसके चलते फरियादी पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. फरियादी पक्ष का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देने के बावजूद पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है.
बता दें शहर के पॉश इलाके में रहने वाले कारोबारी अजीत लहाने सिटी सेंटर के गोकुल अपार्टमेंट में रहते हैं. उनका घर एसपी ऑफिस से महज चंद कदमों के फासले पर है. बावजूद इसके 19 नवंबर को दिनदहाड़े चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए की ज्वैलरी उड़ा ली.
पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की थी, लेकिन उनसे कुछ हासिल नहीं हो सका. लिहाजा उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं फरियादी पक्ष का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने वाले ही कुछ संदिग्ध युवकों पर उन्होंने शक जताया था. जिनसे पुलिस ने कुछ टूटे हुए ताले भी बरामद किए थे, लेकिन उनसे कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई.
खास बात ये है कि फरियादी पक्ष ने ही अपने स्तर पर संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ पुलिस को सौंपे हैं. फिर भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब रही. पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देख रहे लोगों की तलाश की है, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं दिनदहाड़े फ्लैट के ताले टूटने और चोरी होने से गोकुल अपार्टमेंट समेत आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी दहशत में हैं.