ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक से लूटे 1 लाख 90 हजार रूपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस - mujassim khan

शहर के बहोड़ापुर तिराहे पर एक युवक के साथ 1.90 लाख रुपये की लूट हो गई . मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस भी बारीकी से जांच कर रही है.

Robbed with young man
युवक के साथ लूट
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:58 PM IST

ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बहोड़ापुर तिराहे पर गुरुवार शाम को लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस भी पेरशान हो गई है. घटना के दौरान एक युवक के साथ 1.90 लाख की लूट की गई है. जिस युवक के साथ लूट की गई है, उसका कहना है कि उसका करीब दो लाख से ज्यादा का गोल्ड मणिपुरम फाइनेंस कंपनी में रखा हुआ है, लेकिन आईआईएफएल कंपनी के मैनेजर अनुज इस गोल्ड को अपनी कंपनी में जमा कराना चाहते थे. इसके लिए वे उसे लगातार कई दिनों से फोन कर रहे थे.

सरेराह युवक के साथ हुई 1.90 लाख की लूट


आईआईएफएल के मैनेजर अनुज साहू के बुलावे पर मुजस्सिम खान नामिक युवक उनके पास पहुंचा और बिना किसी लिखा पढ़ी के 1.90 लाख की रकम लेकर सामने स्थित मणिपुरम गोल्ड कंपनी के लिए रवाना हुआ. इसी बीच मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस के बाहर एक बाइक सवार युवक मुजस्सिम के पास पहुंचा और उसने झटके से बैग में रखी 1.90 लाख की रकम लेकर फरार हो गया.


पुलिस का शक इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि बाइक सवार युवक अकेला था और पीड़ित युवक भी हट्टा कट्टा नौजवान है. ऐसे में व्यस्त इलाके में सरेराह लूट हो जाना एवं आईआईएफएल गोल्ड के मैनेजर द्वारा इतनी बड़ा कैश देने के बावजूद किसी को मुजस्सिम के साथ नहीं भेजना भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. फिर भी पुलिस ने मुजस्सिम खाना की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बहोड़ापुर तिराहे पर गुरुवार शाम को लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस भी पेरशान हो गई है. घटना के दौरान एक युवक के साथ 1.90 लाख की लूट की गई है. जिस युवक के साथ लूट की गई है, उसका कहना है कि उसका करीब दो लाख से ज्यादा का गोल्ड मणिपुरम फाइनेंस कंपनी में रखा हुआ है, लेकिन आईआईएफएल कंपनी के मैनेजर अनुज इस गोल्ड को अपनी कंपनी में जमा कराना चाहते थे. इसके लिए वे उसे लगातार कई दिनों से फोन कर रहे थे.

सरेराह युवक के साथ हुई 1.90 लाख की लूट


आईआईएफएल के मैनेजर अनुज साहू के बुलावे पर मुजस्सिम खान नामिक युवक उनके पास पहुंचा और बिना किसी लिखा पढ़ी के 1.90 लाख की रकम लेकर सामने स्थित मणिपुरम गोल्ड कंपनी के लिए रवाना हुआ. इसी बीच मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस के बाहर एक बाइक सवार युवक मुजस्सिम के पास पहुंचा और उसने झटके से बैग में रखी 1.90 लाख की रकम लेकर फरार हो गया.


पुलिस का शक इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि बाइक सवार युवक अकेला था और पीड़ित युवक भी हट्टा कट्टा नौजवान है. ऐसे में व्यस्त इलाके में सरेराह लूट हो जाना एवं आईआईएफएल गोल्ड के मैनेजर द्वारा इतनी बड़ा कैश देने के बावजूद किसी को मुजस्सिम के साथ नहीं भेजना भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. फिर भी पुलिस ने मुजस्सिम खाना की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:ग्वालियर- शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बहोड़ापुर तिराहे पर गुरुवार शाम को एक सनसनीखेज लूट में पुलिस चकरघिन्नी हो गई। यह हैरान कर देने वाली घटना इसलिए संदेहास्पद बताई जा रही है क्योंकि आई आई एफ एल गोल्ड फाइनेंस नामक कंपनी के मैनेजर द्वारा अपनी ओर से दिए गए 1.90 लाख की लूट होना कई सवाल खड़े कर रही है। लुटे हुए युवक का कहना है कि उसका करीब दो लाख से ज्यादा का गोल्ड मणिपुरम फाइनेंस कंपनी में रखा हुआ है। लेकिन आई आई एफ एल कंपनी के मैनेजर अनुज इस गोल्ड को अपने कंपनी में जमा कराना चाहते थे।Body:इसके लिए वे उसे लगातार कई दिनों से फोन कर रहे थे। आई आई एफ एल के मैनेजर अनुज साहू के बुलावे पर मुजस्सिम खान नामिक युवक उनके पास पहुंचा और बिना किसी लिखा पढ़ी के 1.90 लाख की रकम लेकर सामने स्थित मणिपुरम गोल्ड के लिए रवाना हुआ। इसी बीच मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस के बाहर एक बाइक सवार युवक मुजस्सिम के पास पहुंचा और उसने झटके से बैग में रखी 1.90 लाख की रकम छीन ली और फरार हो गया।Conclusion:पुलिस का शक इसलिए भी ज्यादा है। क्योंकि बाइक सवार युवक अकेला था और पीड़ित युवक भी हट्टा कट्टा नौजवान है। ऐसे में व्यस्त इलाके में सरेराह लूट हो जाना एवं आई आई एफ एल गोल्ड के मैनेजर द्वारा इतनी बड़ा कैश देने के बावजूद किसी को मुजस्सिम के साथ नहीं भेजना भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। फिर भी पुलिस ने मुजस्सिम खाना की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट- मुजस्सिम खान....पीड़ित युवक
बाईट- इंदर सिंह राठौर...विवेचना अधिकारी थाना बहोड़ापुर ग्वालियर
(महेश शिवहरे स्ट्रींगर ग्वालियर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.