ETV Bharat / state

अमृत योजना के चलते खोद दीं शहर की सड़कें, रहवासी हो रहे परेशान - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसके तहत अच्छी भली सड़कों को अफसरों ने खुदवा दिया है.

roads dug under Amrut yojana became problem in Gwalior
अमृत योजना में खोद दी गई शहर की सड़कें
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:00 PM IST

ग्वालियर। इन दिनों अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कें ना सिर्फ जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बढ़ा रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों की भी नाराजगी में इजाफा हो रहा है. क्योंकि सड़कें खोदने के बाद उन्हें दोबारा रिपेयर नहीं किया जा रहा है. इसके कारण बारिश के इस मौसम में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का माहौल है.

अमृत योजना में खोद दी गई शहर की सड़कें

शहर के नारायण विहार कॉलोनी में तो सबसे ज्यादा विकराल स्थिति है, यहां ग्वालियर की कृषि उपज मंडी भी स्थित है, जिससे वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहती है. इन दिनों वाहनों के कारण चक्काजाम की स्थिति हर समय बनी रहती है. स्थानीय लोग घरों से बाजार और बाजार से घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के आदमी सड़क खोदने के बाद निकली मिट्टी को दूसरे लोगों को बेच रहे हैं जबकि इसी मिट्टी से गड्ढे भरे जाने थे.

roads dug under Amrut yojana became problem in Gwalior
अमृत योजना में खोद दी सड़कें

शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसके तहत अच्छी भली सड़कों को अफसरों ने खुदवा दिया है. पाइप डालने के बाद इन सड़कों की रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. हाल ही में हुई दो बारिश के बाद जगह-जगह गली मोहल्लों में गंदगी और कीचड़ फैल गया है, जो लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है.

roads dug under Amrut yojana became problem in Gwalior
ग्वालियर में अमृत योजना बनी समस्या

ग्वालियर। इन दिनों अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कें ना सिर्फ जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बढ़ा रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों की भी नाराजगी में इजाफा हो रहा है. क्योंकि सड़कें खोदने के बाद उन्हें दोबारा रिपेयर नहीं किया जा रहा है. इसके कारण बारिश के इस मौसम में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का माहौल है.

अमृत योजना में खोद दी गई शहर की सड़कें

शहर के नारायण विहार कॉलोनी में तो सबसे ज्यादा विकराल स्थिति है, यहां ग्वालियर की कृषि उपज मंडी भी स्थित है, जिससे वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहती है. इन दिनों वाहनों के कारण चक्काजाम की स्थिति हर समय बनी रहती है. स्थानीय लोग घरों से बाजार और बाजार से घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के आदमी सड़क खोदने के बाद निकली मिट्टी को दूसरे लोगों को बेच रहे हैं जबकि इसी मिट्टी से गड्ढे भरे जाने थे.

roads dug under Amrut yojana became problem in Gwalior
अमृत योजना में खोद दी सड़कें

शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसके तहत अच्छी भली सड़कों को अफसरों ने खुदवा दिया है. पाइप डालने के बाद इन सड़कों की रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. हाल ही में हुई दो बारिश के बाद जगह-जगह गली मोहल्लों में गंदगी और कीचड़ फैल गया है, जो लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है.

roads dug under Amrut yojana became problem in Gwalior
ग्वालियर में अमृत योजना बनी समस्या
Last Updated : Jul 21, 2020, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.