ETV Bharat / state

BJP पर राकेश टिकैत फिर हमलावर, बोले- देश में एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत - ग्वालियर किसान मजदूर महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता राकेश टिकैत (Bhartiya Kisan Union Rakesh Tikait) एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है. इस देश में कलम व कैमरे पर सरकार की बंदिश है. किसानों को अगर अपना हक चाहिए तो इसका एक ही रास्ता है और वह है आंदोलन. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अगर एकजुट न हुए तो ये सरकारें हमारी जमीन पूरी तरह से छीन लेंगी.

Rakesh Tikait again attacked BJP
बीजेपी पर राकेश टिकैत फिर हमलावर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:01 PM IST

बीजेपी पर राकेश टिकैत फिर हमलावर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत

ग्वालियर। जिले के डबरा पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता राकैश टिकैत फिर महलावर हैं. वह यहां किसान मजदूर महापंचायत (Kisan Mazdoor Mahapanchayat) को संबोधित करने पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मध्यप्रदेश में 182 उप मंडी सरकार ने बेच दी हैं. सरकार को कृषि कानून वापस होने का भी भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि नया सीड बिल लेकर केंद्र सरकार ला रही है. हाउस में रखा हुआ है. कभी भी लागू कर सकते हैं. सरकार विदेश से जीएल सरसों बीज लेकर आ रही है. उन्हें अपने देश के बीज पर भरोसा ही नहीं है.

किसानों को आंदोलन से जुड़ना होगा : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 13 महीने के आंदोलन में किसानों में कोई भेदभाव नहीं था. उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर निजी कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बना लिए गए हैं. चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि भिखारी व व्यापारी से बचकर रहना चाहिए. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को जिंदा रहना है तो आंदोलन से जुड़ना ही पड़ेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना : राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा रंगों की भी चोरी करती है. भगवा रंग देश को आजाद कराने वाले दीवानों और संतों का रंग है. उन्होंने कहा कि यह देश आंदोलन की भाषा समझता है. इस देश को खेत में हल चलाने वाले किसान और मजदूर ही चलाएंगे. यह देश का किसान हल चलाना भूल गया तो देश बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा देश में इस समय कलम और कैमरा पर पहरा है. महापंचायत में आए हुए किसानों एवं मजदूरों से टिकैत ने कहा इस समय फसल, नस्ल बचाने के लिए फिर से कुर्बानी की जरूरत है. उन्होंने कहा सरकार ने जिस तरह अग्निवीर योजना लागू की है, ये ठीक नहीं है. जब अग्निवीर 4 साल बाद रिटायर होंगे तो यही नौजवान क्रांतिवीर हो जाएंगे. देश का नौजवान इनसे जवाब मांग रहा है.

किसान बिकाऊ नहीं, टिकाऊ हैं: कक्काजी

किसान महापंचायत में शामिल हुए कई नेता : राकेश टिकैत ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि जो अपनी पार्टी के नेताओं को सम्मान नहीं दे सकती. वह देश के किसानों को क्या सम्मान देगी. महापंचायत में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, मध्य प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुद्धा सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष आगरा रणवीर सिंह चाहर, जिला अध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया ने भी महापंचायत को संबोधित किया.

बीजेपी पर राकेश टिकैत फिर हमलावर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत

ग्वालियर। जिले के डबरा पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता राकैश टिकैत फिर महलावर हैं. वह यहां किसान मजदूर महापंचायत (Kisan Mazdoor Mahapanchayat) को संबोधित करने पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मध्यप्रदेश में 182 उप मंडी सरकार ने बेच दी हैं. सरकार को कृषि कानून वापस होने का भी भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि नया सीड बिल लेकर केंद्र सरकार ला रही है. हाउस में रखा हुआ है. कभी भी लागू कर सकते हैं. सरकार विदेश से जीएल सरसों बीज लेकर आ रही है. उन्हें अपने देश के बीज पर भरोसा ही नहीं है.

किसानों को आंदोलन से जुड़ना होगा : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 13 महीने के आंदोलन में किसानों में कोई भेदभाव नहीं था. उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर निजी कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बना लिए गए हैं. चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि भिखारी व व्यापारी से बचकर रहना चाहिए. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को जिंदा रहना है तो आंदोलन से जुड़ना ही पड़ेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना : राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा रंगों की भी चोरी करती है. भगवा रंग देश को आजाद कराने वाले दीवानों और संतों का रंग है. उन्होंने कहा कि यह देश आंदोलन की भाषा समझता है. इस देश को खेत में हल चलाने वाले किसान और मजदूर ही चलाएंगे. यह देश का किसान हल चलाना भूल गया तो देश बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा देश में इस समय कलम और कैमरा पर पहरा है. महापंचायत में आए हुए किसानों एवं मजदूरों से टिकैत ने कहा इस समय फसल, नस्ल बचाने के लिए फिर से कुर्बानी की जरूरत है. उन्होंने कहा सरकार ने जिस तरह अग्निवीर योजना लागू की है, ये ठीक नहीं है. जब अग्निवीर 4 साल बाद रिटायर होंगे तो यही नौजवान क्रांतिवीर हो जाएंगे. देश का नौजवान इनसे जवाब मांग रहा है.

किसान बिकाऊ नहीं, टिकाऊ हैं: कक्काजी

किसान महापंचायत में शामिल हुए कई नेता : राकेश टिकैत ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि जो अपनी पार्टी के नेताओं को सम्मान नहीं दे सकती. वह देश के किसानों को क्या सम्मान देगी. महापंचायत में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, मध्य प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुद्धा सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष आगरा रणवीर सिंह चाहर, जिला अध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया ने भी महापंचायत को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.