ग्वालियर। कल यानी 16 जनवरी को देश भर में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शरू होगी. कल फेज में 1600 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ग्वालियर में यह वैक्सीन जिन स्थानों पर लगाई जाएगी उनमें मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, मुरार सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार, एयर फोर्स ग्वालियर और मिलिट्री हॉस्पिटल मुरार शामिल है. यह टीके मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को छोड़कर बाकी चार दिन लगाए जाएंगे.
इसके तहत आज एक प्रेस वार्ता में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. बता दें, ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के 15 हजार 360 डोज़ प्राप्त हुए हैं. कल इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज से की जाएगी. 10:30 पीएम नरेंद्र मोदी कोराना वैक्सीन को लेकर संबोधित करेंगे और उसके बाद यह वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले कॉलेज में यह वैक्सीन लगाई जाएगी.