ग्वालियर। बीजेपी से दो बार निष्कासित हो चुके प्रीतम लोधी फिर घर वापसी करने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में वापस आने के लिए कहा है. प्रीतम ने बताया, 'जब-जब लोधी समाज के लीडर पार्टी से निकाले गए हैं, उनकी घर वापसी हुई है. जब हम जनता की लड़ाई लड़ते हैं तो न किसी का डर रहता है और न ही लालच. जनता मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही है. मैं जनता के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'
कहा-जनता करेगी निर्णय: प्रीतम लोधी ने कहा, 'बीजेपी की तरफ से ऑफर आया है कि आप पार्टी में वापस आइए. आपका स्वागत है. पूरा सम्मान मिलेगा. मैंने पार्टी से कह दिया है कि अब मैं अपनी मर्जी का मालिक नहीं हूं. मेरा निर्णय इलाके की जनता करेगी. मैं गरीब जनता का सेवक हूं, उनके लिए काम करता हूं और उनके ही इशारों पर चलता हूं.'
मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
व्यापारी हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: लोधी ने एक बार फिर बागेश्वर धाम से जुड़े कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला बोला. उनसे जब पूछा गया कि क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी का प्रचार करेंगे तो लोधी ने कहा, 'वे तो पैसे के लिए काम करते हैं. जो पैसे देगा, उसके साथ चले जाएंगे. फिर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस. हाल ही में कमलनाथ उनके पास होकर आए हैं. ये तो व्यापारी हैं. जो धंधा देता है, उसके साथ चले जाते हैं. वे आज तक जिनके यहां कथा करने गए, सब बड़े और धनवान लोग हैं. वे किसी गरीब के यहां कथा करने जाएं तो मैं मान जाऊंगा.'
बीजेपी और ब्राह्मणों पर की थी अभद्र टिप्पणी: बता दें कि बीती 3 मार्च को शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रीतम लोधी बीजेपी की सदस्यता लेने वाले थे लेकिन यह आयोजन निरस्त हो गया. इससे पहले प्रीतम लोधी को बीजेपी और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणियां करने की वजह से पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. इसके बाद वे सरकार और बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो गए और उन्होंने जगह-जगह रैलियां कीं तो बीजेपी बैकफुट पर आ गई.